scriptयुवाओं की मांग को मिला राजस्थान पत्रिका का साथ तो मिली जीत, ऊंट उत्सव में अब होगी मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता | When Rajasthan Patrika supported the youth's demand, they won, now Mr. Bikaner and Miss Marwan competition will be held in the Camel Festival | Patrika News
बीकानेर

युवाओं की मांग को मिला राजस्थान पत्रिका का साथ तो मिली जीत, ऊंट उत्सव में अब होगी मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता

मंगलवार को रोबिलों की ओर से किए गए विरोध के बाद पर्यटन विभाग ने अपना पुराना निर्णय बदलकर एक बार फिर प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है।

बीकानेरJan 08, 2025 / 10:29 pm

Brijesh Singh

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में एक दिन पहले फिर बदलाव कर दिया गया है। कुछ दिन पहले तैयार हुए कार्यक्रम के दौरान मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता की बजाय शो करवाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन मंगलवार को रोबिलों की ओर से किए गए विरोध के बाद पर्यटन विभाग ने अपना पुराना निर्णय बदलकर एक बार फिर प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि उत्सव के दौरान मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं पूर्ववत होंगी।
इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार शाम तक कार्यालय समय में आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा पहले शो के लिए आए आवेदनों को भी प्रतियोगिताओं के लिए लिया जाएगा। इनके अलावा अब नए प्रतिभागी भी इन प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

ऊंट उत्सव में प्रतियोगिता की जगह शो के आयोजन को लेकर 4 जनवरी को ‘ऊंटउत्सव: इस बार नहीं होगी मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता’ शीर्षक खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद रोबिलों और लोक कलाकारों की ओर से 7 जनवरी को पत्रिका की खबर का हवाला देते हुए प्रदर्शन किया गया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद पर्यटन विभाग ने अपने पुराने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए एक बार फिर प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Bikaner / युवाओं की मांग को मिला राजस्थान पत्रिका का साथ तो मिली जीत, ऊंट उत्सव में अब होगी मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण प्रतियोगिता

ट्रेंडिंग वीडियो