Champions Trophy 2025 में नहीं खेला एक भी मैच फिर भी ये भारतीय खिलाड़ी बन गए चैंपियन
Champions Trophy 2025: भारत ने भले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया हो, लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली, लेकिन वे चैंपियन बन गए।
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, वहीं जवाब में भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हालाकि कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर थे, जो टूर्नामेंट के किसी भी मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके, बावजूद इसके वे चैंपियन बन गए। आइए उन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर..
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा स्पीड स्टार अर्शदीप सिंह को वनडे में कम अनुभव के बावजूद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई। इसके लिए मोहम्मद सिराज पर 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को तरजीह दी गई थी, लेकिन वह टूर्नामेंट के किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी खेले जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित राणा को टीम में जगह मिली।
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। हालाकि उन्हें किसी भी मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन ने किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं महसूस की।
ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। उनकी जगह केएल राहुल ने जहां विकेट के पीछे बखूबी जिम्मेदारी निभाई बल्कि छठे नंबर पर शानदार बल्लेबाजी कर टीम में अपनी जगह बनाए रखी। ऋषभ पंत भले ही प्लेइंग-11 में नहीं शामिल रहे, लेकिन वह चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहे।