scriptइंदौर नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल…फर्जी बिल घोटाले पर कांग्रेस मुखर, संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन | Patrika News
समाचार

इंदौर नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल…फर्जी बिल घोटाले पर कांग्रेस मुखर, संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

‘आम जनता को दे नहीं पा रहे पानी-ड्रेनेज की सुविधा और निगम हो रहा करोड़ों का भ्रष्टाचार’ – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा हुए शामिल इंदौर. नगर निगम में हाल ही में उजागर हुए एक और फर्जी बिल घोटाले पर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार […]

इंदौरApr 02, 2025 / 09:12 pm

गोविंदराम ठाकरे

‘आम जनता को दे नहीं पा रहे पानी-ड्रेनेज की सुविधा और निगम हो रहा करोड़ों का भ्रष्टाचार’ – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा हुए शामिल

इंदौर. नगर निगम में हाल ही में उजागर हुए एक और फर्जी बिल घोटाले पर कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार सुबह 10 बजे को भ्रष्टाचार के खिलाफ संभागायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, पार्षद शामिल हुए। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने महापौर को लेकर कहा कि वह एक्सीडेंटल मेयर हैं, उन्हें एबीसीडी भी नहीं मालूम है। प्रदर्शन में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया था। दरअसल नगर निगम में एक साल से कथित फर्जी बिल घोटाला चल रहा है। पहले करीब 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा और अब हाल ही में 11 करोड़ का एक और बिल घोटाला उजागर हुआ। पुलिस ने इसमें केस दर्ज किया है।
भार्गव एक्सीडेंटल मेयर : वर्मा

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक्सीडेंटल मेयर हैं। एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन मैं कहता हूं कि एक बार इंदौर आकर तो देखो, यहां क्या स्थिति है। आम जनता के लिए पानी, ड्रेनेज की सुविधा नहीं है और ड्रेनेज विभाग में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है। काम किए बिना ही सांठगांठ से अफसर ठेकेदारों के बिल पास कर देते हैं।
सौरभ शर्मा को जमानत, जनता के गाल पर चांटा : पटवारी

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नगर निगम के साथ प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर कहा कि जिसके घर ईडी, आइटी और लोकायुक्त ने छापा डाला था, उसे मंगलवार को जमानत मिल गई। सौरभ के घर के ठिकानों से 500 करोड़ की सम्पत्ति मिली थी। परिवहन विभाग के तत्कालीन मंत्री, कमिश्नर और अन्य से एजेंसियों ने कोई पूछताछ नहीं की। 12 अप्रेल को लोकायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। सौरभ शर्मा को जमानत मिलना प्रदेश की जनता के गाल पर करारा चांटा है। इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर के परिवार के सदस्य के शोरूम पर हमला हो गया, राजस्व के लिए गुरुद्वारा की दुकानें सील कर दी गई, लेकिन भ्रष्टाचार पर सब मौन हैं।
फीका रहा प्रदर्शन

कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के ऐलान के बाद सुबह से यहां पुलिस छावनी बना दी गई थी। अश्रु गैस के गोले और वाटर कैनन की भी तैयारी थी, लेकिन प्रदर्शन फीका रहा और सामान्य तरीके से खत्म हो गया। कांग्रेस को ज्यादा लोगों के प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन भीड़ कम जुटी। इस कारण प्रदर्शन सुबह भी देरी से ही शुरू हो सका।
एसीपी ने लगाई फटकार

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी संभागायुक्त कार्यालय तक न पहुंचे, इसलिए ट्रिपल लेयर बैरिकेडिंग की गई थी। यहां अंदर की तरफ एसीपी धैर्यशील येवले की ड्यूटी लगाई गई। प्रदर्शन के समय कुछ लोग अंदर से आकर बेरिकेड्स के पास खड़े हो रहे थे। इन्हें पुलिस अफसरों ने दो-तीन बार हटा दिया। इसी बीच एक वकील कोर्ट की तरफ से आकर बैरिकेड के पास सट कर खड़े हो गए। यह देख येवलेभड़क गए। उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि यहां से कोई जा रहा है, आप लोगो को दिखाई नहीं दे रहा है क्या। क्या पुतले बनकर खड़े हो।

Hindi News / News Bulletin / इंदौर नगर निगम के खिलाफ हल्लाबोल…फर्जी बिल घोटाले पर कांग्रेस मुखर, संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो