scriptपुरानी रंजिश पर बुजुर्ग का रास्ता रोककर मारपीट | Old man beaten up after blocking his way due to old enmity | Patrika News
सागर

पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग का रास्ता रोककर मारपीट

बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरApr 03, 2025 / 07:40 pm

Rizwan ansari

जीजा ने साले के गले पर किया वार! बच्चे को मारने से मना करने पर हुआ था विवाद, इलाज जारी
कैंट थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग का रास्ता रोक तीन लोगों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से मारपीट की कि उन्हें एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार कपूरिया गांव निवासी 75 वर्षीय पूरन पुत्र रामलाल भदौरिया ने शिकायत में बताया कि 24 मार्च की शाम करीब 7.30 बजे भैसा पहाड़ी से सब्जी लेकर घर जा रहा था। रास्ते में राजा भदौरिया, आनंद भदौरिया व निर्मल भदौरिया मिले और पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौच करने लगे और लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आंख के ऊपर माथे पर व गाल में चोट लगी और खून बहने लगा। उसी समय मौके पर हुकुम व कल्याण आए और आरोपियों से बचाया। इसके बाद 108 की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां एक सप्ताह से इलाज चल रहा था।

Hindi News / Sagar / पुरानी रंजिश पर बुजुर्ग का रास्ता रोककर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो