scriptविद्युत लाइन से तार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

नाचना क्षेत्र में निर्माणाधीन 765 केवी डीसी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन से एल्युमिनियम तार चोरी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए नाचना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरJul 03, 2025 / 09:07 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र में निर्माणाधीन 765 केवी डीसी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन से एल्युमिनियम तार चोरी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए नाचना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन खुलासा के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों की जानकारी भी सामने आई है।
25 जून की रात निजी कम्पनी के मैनेजर देवीलाल ने पुलिस थाना नाचना में सूचना दी कि रामगढ़ से भड़ला के बीच निर्माणाधीन ट्रांसमिशन लाइन से अज्ञात चोर बिना नंबर की पिक-अप गाड़ी में तार भरकर ले जा रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान आरोपी गाड़ी और तार छोड़कर भाग निकले। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार और वृताधिकारी नाचना गजेन्द्रसिंह चम्पावत के निर्देशन में थानाधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद खां, जमाले खां, हाजी खां, ईशाक खां, लतीब खां, सरदार खां और सलेम खां को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी नाचना थाना क्षेत्र की बड़ी व छोटी चिन्नू ढाणियों के निवासी हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। पूछताछ जारी है। कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों में थानाधिकारी भुटाराम, सहायक उप निरीक्षक तेजसिंह व प्रागाराम, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल संदीप कुमार, अशोक कुमार, शंकरलाल, लालाराम, बुधाराम, खेतपालसिंह, श्रवणसिंह, सुनील दिलोइया, जयप्रकाश, डूंगरराम, मेघराज, भूपेन्द्रसिंह, राजकुमार (चालक), हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह (डीसीआरबी) और कांस्टेबल हजारसिंह (डीसीआरबी) शामिल रहे।

Hindi News / Jaisalmer / विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो