वाराणसी में 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी
मथुरा (Mathura Weather) में ओलावृष्टि से सड़कें पूरी तरह सफेद हो गईं। मेरठ में आंधी इतनी तेज थी कि कई जगह होर्डिंग गिर गए। इन्हें हटाने के लिए प्रशासन को क्रेन बुलानी पड़ी। वहीं, वाराणसी में करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली।
मौसम विभाग का अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट
इससे पहले सुबह करीब 5:45 बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली और सुल्तानपुर में अगले 3 घंटों में मौसम खराब हो सकता है। विभाग ने कहा कि इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। पिछले 24 घंटे के अंदर फिरोजाबाद में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। हरदोई में 3 जबकि कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मौसम में आए बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance in UP) है। पश्चिम से आने वाली हवाओं (Moist Winds from West) में नमी बहुत है और यही वजह है कि प्रदेश में बारिश हो रही है। साथ ही कम दबाव का क्षेत्र भी बना है, जिससे मौसम और खराब हो गया है।
अगले 24 घंटे में मिलेगी बारिश से थोड़ी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में यह पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा। हालांकि, पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण शाम के समय तापमान (Temperature Drop in UP) में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है।