scriptबूंदी टनल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत | Patrika News

बूंदी टनल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत

बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात को सडक़ दुर्घटना में एक मादा पैंथर की मौत हो गई, जिसकी उम्र करीब दो साल है। वनपाल सोजीलाल ने बताया कि रात को 11:30 बजे उनके पास सूचना मिली की बूंदी टनल से तालाब गांव की ओर एक पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिस पर वे तत्काल मौके पर रवाना हो गए।

Feb 04, 2025 / 05:32 pm

Narendra Agarwal

बूंदी टनल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत

बूंदी. वनविभाग कार्यालय में मृत पैंथर का नाप करते चिकित्सक।

हिण्डोली. बूंदी टनल के निकट रविवार देर रात को सडक़ दुर्घटना में एक मादा पैंथर की मौत हो गई, जिसकी उम्र करीब दो साल है। वनपाल सोजीलाल ने बताया कि रात को 11:30 बजे उनके पास सूचना मिली की बूंदी टनल से तालाब गांव की ओर एक पैंथर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिस पर वे तत्काल मौके पर रवाना हो गए। जहां पर देखा तो बूंदी टनल से करीब 300 मीटर दूर तालाब गांव की ओर एक पैंथर पड़ा हुआ था, जिसमें कोई मूवमेंट नहीं हो रहा था। पास जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में था एवं मादा पैंथर था। इस दौरान अधिकारियों को सूचना दी वे भी मौके पर आए।
पैंथर के शव को वन विभाग के कार्मिकों ने कब्जे में लेकर बूंदी पहुंचे। जहां पर सोमवार सुबह तीन चिकित्सकों के बोर्ड ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया, बाद में पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
वन विभाग के आधिकारियों ने बताया कि हिण्डोली से बूंदी की ओर आने वाले वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी। वन विभाग के अधिकारी आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण कैमरों से मदद नहीं मिल पा रही है।
एक दशक बाद भी नहीं बना अंडरपास
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पुराने एन एच 12 पर एन एच 52 निर्माण के दौरान बूंदी टनल से सथूर के बीच में वन्यजीवों के लिए अंडरपास बनाने थे। इस दौरान वन्य प्रेमियों ने काफी आंदोलन किया। व पत्र व्यवहार भी किया। लेकिन संवेदक द्वारा एक भी अंडर पास नहीं बनाया गया, जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। वन्य जीव प्रेमियों ने बताया कि लगातार हो रही बाघों व पैंथरों की मौत से टाइगर रिजर्व प्रभावित हो रहा है। यहां पर एक दशक में 1 दर्जन पैंथरों की मौत हो चुकी है।
दुर्घटना में मादा पैंथर की मौत हो गई है, जिस वाहन ने टक्कर मारी हैं, उसको पहचान के प्रयास जारी है। वाहन चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जाएगा ।
देवेन्द्र ङ्क्षसह भाटी, जिला वन अधिकारी बूंदी।

Hindi News / बूंदी टनल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा पैंथर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो