सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर कुंभ यात्रियों की कार को मारी टक्कर, एक की मौत
चित्रकूट मार्ग में गुलुआ मोड़ पर हुआ हादसा, तीन घायल सतना. महाकुंभ के चलते जिले की सड़कों में यातायात में इजाफा होने से हादसे भी बढ़ रहे हैं। जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में हुए सड़क हादसों में एक कुंभ यात्री की मौत हो गई और पांच घायल बताए जा रहे हैं। रविवार- सोमवार की […]
सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर कुंभ यात्रियों की कार को मारी टक्कर, एक की मौत
चित्रकूट मार्ग में गुलुआ मोड़ पर हुआ हादसा, तीन घायल सतना. महाकुंभ के चलते जिले की सड़कों में यातायात में इजाफा होने से हादसे भी बढ़ रहे हैं। जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में हुए सड़क हादसों में एक कुंभ यात्री की मौत हो गई और पांच घायल बताए जा रहे हैं। रविवार- सोमवार की दरमियानी रात दो बजे सतना- चित्रकूट स्टेट हाइवे में गुलुआ बगिया के पास अज्ञात भारी वाहन ने महाराष्ट्र के कुंभ यिात्रयों की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार रोशन वाग, आनंद मु_े, उमेश वाग व रामगिरि गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कोठी थाना पुलिस ने घायलों अस्पताल लाया गया। उपचार शुरु होते ही रोशन वाग 44 वर्ष निवासी रिसोर्ड महाराष्ट्र की मौत हो गई। बाकी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपी अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। कस्बे व स्टेट हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। रोशन अपने तीन साथियों के साथ 6 फरवरी को महाराष्ट्र से निकला था। अयोध्या व प्रयागराज के बाद सभी वापस महाराष्ट्र जा रहे थे। मझगवां थाना इलाके के पंवरिया बाबा आश्रम के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे दो कारों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कार सवार घायल हो गए। प्रयागराज से वापस आ रही कार एपी-20 सीएल-5356 को कार एमपी-19 सी-9655 ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों कारे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
बेलगाम हुई जीप
इधर, सिटी कोतवाली अंतर्गत बजरहा टोला में बेलगाम जीप ने युवती को टक्कर मारते हुए दोपहिया वाहनों को कुचल दिया। हादसे के बाद भाग रहे जीप चालक को लोगों ने पकड़कर पहले पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया। लोगों का कहना था कि बिना नंबर की जीप को भीडभाड़ वाली जगह बेतरतीब चला रहा था।
युवती को टक्कर मार दोपहिया वाहनों को कुचला
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे झूलेलाल मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थित बन गई जब जीप ने बरखा वर्मा नाम की महिला को टक्कर मारते हुए एक दुकान के बाहर खड़ी चार बाइक पर जीप चढ़ा दी। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया और चालक अमित रैकवार को पकड़कर पिटाई की। घटना के बाद मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली और चालक व जीप को थाना ले गई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Hindi News / सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर कुंभ यात्रियों की कार को मारी टक्कर, एक की मौत