महाकुंभ का महाजाम: हाइवे-30 पर फंसे हजारों वाहन, रीवा में होटल-लॉज पैक
कटनी से चाकघाट तक होल्डिंग प्वाइंटों पर रोके गए वाहन रीवा. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमडऩे से नेशनल हाईवे 30 पर महाजाम लग गया है। जबलपुर के बरगी, कटनी, अमदरा, अमरपाटन के ओढ़की टोल प्लाजा, रीवा के अगडाल, मनगवां, सोहागी व चाकघाट में वाहनों को रोक दिया गया है। स्थिति […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![कटनी से चाकघाट तक होल्डिंग प्वाइंटों पर रोके गए वाहन](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FST-1026.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
कटनी से चाकघाट तक होल्डिंग प्वाइंटों पर रोके गए वाहन
कटनी से चाकघाट तक होल्डिंग प्वाइंटों पर रोके गए वाहन रीवा. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमडऩे से नेशनल हाईवे 30 पर महाजाम लग गया है। जबलपुर के बरगी, कटनी, अमदरा, अमरपाटन के ओढ़की टोल प्लाजा, रीवा के अगडाल, मनगवां, सोहागी व चाकघाट में वाहनों को रोक दिया गया है। स्थिति यह है कि प्रयागराज सीमा पर चाकघाट से 30 किमी तक रीवा में वाहनों की कतार लगी है। रीवा-सतना में होल्डिंग प्वाइंटों पर जहां वाहन रोके जा रहे हैं वहीं लंबा जाम लग रहा है। इतनी बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के रीवा पहुंचने से हालात को काबू करने में प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। बड़ी संख्या में यात्री रीवा के होटलों में रुक रहे हैं और जाम खुलने के बाद रवाना हो रहे हैं। इसके चलते शहर के सारे होटल व लाज पैक हैं। 500 रुपए में मिलने वाले लाज के कमरे के लिए लोग 1500 से 2000 रुपए दे रहे हैं। वहीं होटलों में कमरे पांच हजार या इससे अधिक में भी बुक हो रहे हैं। मजबूरी में लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे लगाकर आराम कर रहे हैं।
सभी स्कूल खुले रखने के निर्देश
जाम में फंसे श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए प्रशासन स्कूलों की व्यवस्था कर रहा है। हाइवे के किनारे जितनी भी स्कूलें हैं उन सभी को खुला रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर उनको स्कूलों में ठहराया जा सके। सभी विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे से रैन बसेरा कम पड़ रहे हैं जिससे वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।
पुलिस ने बांटा खाना
सोहागी पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों को खिचड़ी बांटी। आरक्षकों ने श्रद्धालुओं को गाड़ी के अंदर भोजन दिया।
वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किए वाहन
रीवा में कुंभ यात्रियों के वाहन लगातार बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से प्रशासन दूसरे मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट कर रहा है। करीब पांच हजार वाहन सोहागी से शंकरगढ़ तरफ छोड़े गए हैं। वहीं अन्य वाहनों को सोहागी से कोरांव होते हुए करछना के रूट पर छोड़ा जाएगा। जैसे ही हाइवे में वाहनों की भीड़ बढ़ती तो एक झटके में पांच हजार वाहन दूसरे रुट में छोड़ दिए जाते है।
पेट्रोल पंपों पर भीड़
यात्रियों के वाहन शहर में घुसने से रविवार को अधिकांश पेट्रोल पंपों में जाम की स्थिति बनी थी। सीएनजी के लिए झिरिया पेट्रोल पंप पर वाहनों का मेला लगा था। अन्य पेट्रोल पंपों में भी वाहनों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। दिनभर शहर के पेट्रोल पंपों में दूसरे प्रांतों के वाहनों का मेला लगा हुआ था।
जाम में फंसे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक
परिवार के साथ जा रहे शहडोल के हीरा झारिया (35) का वाहन रात 1 बजे रायपुर कर्चुलियान के पास जाम में फंसा था। इसी दौरान उनके सीने में तेजी से दर्द शुरू हो गया। जानकारी मिलते ही तत्काल डायल 100 पहुंच गई और जाम से श्रद्धालु को निकालकर अस्पताल ले गए जहां उनको सीपीआर दिया गया।
वाहनों का खत्म हो रहा डीजल और सीएनजी
जाम में वाहनों का डीजल व सीएनजी भी खत्म हो रहा है और खराबी भी आ रही है। मनगवां और सोहागी में रविवार को कई वाहनों का डीजल खत्म हो गया था। वाहन जाम में थे, जिससे बाहर निकलकर डीजल भी नहीं डलवा पा रहे थे। सड़क पर इनके फंसने से जाम की समस्या और बढ़ गई है।
आधे रास्ते से वापस लौट रहे श्रद्धालु
भीषण जाम की वजह से श्रद्धालुओं की हिम्मत बीच रास्ते में जवाब दे रही है। लगातार कई घंटे तक जाम में फंसने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और वापस लौट गए। हालांकि इन यात्रियों में ज्यादातर ङ्क्षवध्य क्षेत्र के ही लोग है लेकिन दूसरे प्रांतों से आये लोग जाम से लड़ रहे है। प्रशासन भी श्रद्धालुओं से इस बात की अपील कर रहा है कि हाइवे पूरी तरह से जाम है और आप लोग कुछ दिन के लिए यात्रा टालने का प्रयास करें।
Hindi News / महाकुंभ का महाजाम: हाइवे-30 पर फंसे हजारों वाहन, रीवा में होटल-लॉज पैक