Nagaur patrika…मांड व सूफी गायन के साथ तेरह ताली नृत्य पर झूमे दर्शक
-पर्यटन विभाग की ओर से रामदेव पशु मेला में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजननागौर. रामदेव पशु मेला में बुधवार को पर्यटन विभाग की ओर से हुई सांस्कृतिक संध्या मांड गायन, भवई एवं चरी नृत्य के नाम रही। कार्यक्रम की शुरुआत लंगा गायन से हई। बाड़मेर से आए गौतम परमार एण्ड पार्टी ने लंगा गायन […]
-पर्यटन विभाग की ओर से रामदेव पशु मेला में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
नागौर. रामदेव पशु मेला में बुधवार को पर्यटन विभाग की ओर से हुई सांस्कृतिक संध्या मांड गायन, भवई एवं चरी नृत्य के नाम रही। कार्यक्रम की शुरुआत लंगा गायन से हई। बाड़मेर से आए गौतम परमार एण्ड पार्टी ने लंगा गायन के साथ ही लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मिर-मिर बरसे नीर, होली में उड़े रे गुलाल पर हुए नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंगा रहा। पाली से आई गंगादेवी एण्ड पार्टी तेरह ताली नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसके पश्चात किशनगढ़ से आई भावना वैष्णव एण्ड पार्टी ने चरी नृत्य की प्रस्तुति दी तो माहौल बदला नजर आया। दर्शकों ने तालियों की गडगड़़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में यूसुफ -अनवर एण्ड पार्टी ने अपंग वादन की बेहतरीन प्रस्तुति की। वादन से मेला मैदान गूंजता रहा। भावना वैष्णव के घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। टोंक से आए रामप्रसाद एण्ड पार्टी ने कच्छी घोड़ी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी तो श्रोताओं ने तालियों की गडगड़़ाहट से वातावरण गुंजा दिया। बाड़मेर से आए गौतम परमार एण्ड पार्टी ने भंवई नृत्य की प्रस्तुति के दौरान राजस्थानी सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाया। नृत्य की विभिन्न मुद्राओं में पूरी सांस्कृतिक विशेषताएं झलकती रही। बीकानेर से आई मांगीबाई कोलायत ने मांड गायन पेश किया। इसके पश्चात हुए सूफी गायन एवं केसरिया बालम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से श्रोता मंत्र-मुग्ध रहे। संचालन मो. शरीफ छीपा ने किया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक योगेश खत्री, सहायक निदेशक प्रद्युम्न सिंह आदि मौजूद थे।
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…मांड व सूफी गायन के साथ तेरह ताली नृत्य पर झूमे दर्शक