एसडीएम की रिपोर्ट में गांवों से दूरी जैसे तथ्यों का जिक्र
एसडीएम ने कलक्टर को भेजी रिपोर्ट में लिखा कि नगरपालिका आयुक्त ने 24 जनवरी को राजस्व गांवों की सूचना नक्शे सहित अनुशंसा के साथ सीधे स्वायत्त शासन विभाग जयपुर को भेज दी। जिसकी प्रति कलक्टर को भी भेजी। इस संबंध में प्रशासक का पत्रावली पर अनुमोदन नहीं लिया गया। रिपोर्ट में ये भी लिखा कि सरकार द्वारा 28 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई है। नगरपालिका द्वारा जिन 10 गांवों के प्रस्ताव भिजवाए उनके जनप्रतिनिधियों, आम लोगों व ग्राम पंचायत आदि को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। इसके लिए आपत्तियां भी नहीं मांगी गई। रिपोर्ट में बताया कि राबचा गांव देलवाड़ा तहसील के राजस्व रिकार्ड में है। गांव पालिका की सीमा से 7 किलोमीटर दूर है, फिर भी इसे शामिल कर लिया गया। राजस्व गांव गोपा कुआ एवं डिंगेला के बीच 3 किमी की दूरी के अलावा श्रीनाथजी का बीड़ा भी स्थित है। ये दोनों गांव आपस में जुड़े नहीं हैं और पालिका से 8 किमी की दूर है। जिससे लोगों को नगरपालिका आने-जाने में परेशानी होगी। गुंजोल ग्राम पंचायत के नया खेड़ा सिरोला, जांबू तालाब क्षेत्र नगरपालिका से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। रिपोर्ट में स्वायत्त शासन विभाग, राजसमंद कलक्टर, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा व नगरपालिका नाथद्वारा कार्यालयों के बीच हुए पत्राचारों का भी विवरण दिया। इधर आयुक्त सौरभ जिंदल ने भी शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव को पत्र भेजकर विधायक के पत्र के अनुसार कार्रवाई करने की बात लिखी है।