scriptCG Crime: बर्तन चमकाने के नाम पर करता था ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरतार | Used to cheat in the name of polishing utensils | Patrika News

CG Crime: बर्तन चमकाने के नाम पर करता था ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरतार

CG Crime: बर्तनों को चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है।

बालोदMar 08, 2025 / 01:57 pm

Love Sonkar

CG Crime: बर्तन चमकाने के नाम पर करता था ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
CG Crime: गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम परसदा में विभिन्न घरों से पुराने बर्तनों को चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 54 करोड़ रुपए की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, रहें Alert
बंगाल निवासी आरोपी को किया गिरतार

पुलिस ने आरोपी शेख सागर पिता शेख सादिक (34) निवासी साहपुकुर (मध्यराम कृष्णापुर) थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, हाल किराए के मकान संजय नगर गोसाई चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर को गिरतार किया है। उसके पास से पीतल, कांसा, स्टील, जर्मन के बर्तन वजनी 526 किलो बरामद किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 92 हजार 101 रुपए है। मोटर साइकिल भी जब्त की है।
आरोपी की पतासाजी करने बनाई थी टीम

प्रार्थी योगेंद्र कुमार श्रीवास ने पुराने पीतल व कांसे के बर्तन को चमकाने और इनाम देने की आड़ में 1.79 लाख रुपए के बर्तन की ठगी करने की शिकायत थाना गुंडरदेही में की थी। धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने एसडीओपी गुंडरदेही राजेश बागड़े के नेतृत्व में थाना गुंडरदेही एवं साइबर सेल बालोद की टीम गठित की थी।
कृष्णा यादव के नाम से रह रहा था आरोपी शेख : टीम आसपास के सरहदी जिलों में रवाना की। मुखबिर सूचना पर धमतरी क्षेत्र में किराये के मकान में गलत नाम व पता बताकर रहने की सूचना पर जांच की गई। आरोपी अपना नाम कृष्णा यादव पिता राधेलाल यादव के नाम से रह रहा था, जिसका सही नाम शेख सागर पिता शेख सादिक (34) साकिन साहपुकुर (मध्यराम कृष्णापुर) थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, हाल किराये के मकान संजय नगर गोसाई चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर है।

Hindi News / CG Crime: बर्तन चमकाने के नाम पर करता था ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरतार

ट्रेंडिंग वीडियो