वैलेन्टाइन वीक: प्रॉमिस बढ़ाएगा रिश्तों में प्यार, विश्वास की डोर होगी और मजबूत
कसमें खाकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे कपल्स सतना. वैलेंटाइन वीक में मंगलवार को प्रॉमिस डे है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार के रिश्ते को निभाने का प्रॉमिस करते हैं। रिश्ता चाहे कोई भी हो उसे निभाने का हुनर सभी को आना चाहिए। रिश्ते में मिठास घोलने के लिए एक प्रॉमिस सबसे ज्यादा […]
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![प्रॉमिस बढ़ाएगा रिश्तों में प्यार, विश्वास की डोर होगी और मजबूत](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2FPlus-St1103.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
प्रॉमिस बढ़ाएगा रिश्तों में प्यार, विश्वास की डोर होगी और मजबूत
कसमें खाकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे कपल्स सतना. वैलेंटाइन वीक में मंगलवार को प्रॉमिस डे है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार के रिश्ते को निभाने का प्रॉमिस करते हैं। रिश्ता चाहे कोई भी हो उसे निभाने का हुनर सभी को आना चाहिए। रिश्ते में मिठास घोलने के लिए एक प्रॉमिस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। प्रॉमिस डे को कपल्स, लवमेट््स अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। कोई अपने पार्टनर से लाइफटाइम साथ रहने का वादा करता है तो कोई हर कंडिशन में साथ खड़े रहने की कसम खाता है। आज कुछ ऐसे ही कपल्स अपने वैलेंटाइन से स्पेशल प्रॉमिस करने वाले हैं।
हमेशा खुश रखने का प्रॉमिस
रिश्तों को बनाने में सालों लग जाते हैं। आपके पार्टनर को क्या पसंद है, क्या नहीं, वह कैसे बिहेवियर की आपसे उम्मीद करते हैं, ऐसी कई बातें हैं जो आप तभी समझ पाएंगे जब आप ऐसी कोशिश करेंगे। अपने पार्टनर को समझने के साथ ही आप हमेशा उसे खुश रखने की कोशिश करते हैं। यह कहना है भाविका साहनी का। आज वह भी अपने पति भरत साहनी से हमेशा खुश रखने का प्रॉमिस कर रहीं हैं।
हर कंडिशन में निभाएंगी साथ
हर कोई यह चाहता है कि उसका पार्टनर उसे सबसे अधिक प्राथमिकता दे। पार्टनर की मोस्ट इम्पोर्टेन्ट लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर हो। जैसमीन कौर अपने पार्टनर गुरप्रीत ङ्क्षसह को प्रायरिटी देती हैं। प्रॉमिस डे पर पार्टनर से हर कंडिशन में साथ रहने का वादा किया है। उनका कहना है जब कोई प्यार में होता है तो उसके लिए अपने साथी से किए गए वादे बहुत मायने रखते हैं।
हर वक्त साथ खड़े रहने का वादा
प्यार सिर्फ मौज-मस्ती का ही नाम है। यह वह ताकत है जो व्यक्ति को मुसीबत से निकाल लाती है। शैली जैन अपने पार्टनर प्रांकुर जैन से हर वक्त साथ खड़े रहने का वादा कर रही हैं। वह कहती हैं कि अच्छे समय में तो दुनिया साथ खड़ी हो जाती है। यदि किसी से प्यार किया है तो उसका साथ उस समय निभाना जब वह अकेला हो। मैं भी हर वक्त अपने पार्टनर के साथ खड़े रहने का वादा करती हूं।
पार्टनर ने थामी विश्वास की डोर
विश्वास एक बहुत पतला सा धागा है, लेकिन प्यार के रिश्ते में यह बहुत मजबूत रहता है। यह मिलों दूर होने के बावजूद एक-दूसरे को बांधे रखता है। अधिवक्ता आयुष्मान पांडेय और शिक्षिका सीतू पांडेय से विश्वास के इसी धागे को मजबूत रखने को वादा कर रहे हैं। उनका कहना है कि रिश्तों को समझाने के लिए भी प्रॉमिस पॉलिसी जरूरी होती है। जरूरी है साथी के ऊपर अपनी मर्जी न थोपें।
Hindi News / वैलेन्टाइन वीक: प्रॉमिस बढ़ाएगा रिश्तों में प्यार, विश्वास की डोर होगी और मजबूत