19 साल बाद अमेरिका को दिलाया खिताब
19 वर्षीय ल्यू ने शुक्रवार रात यहां वल्र्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 19 साल बाद अमेरिका को इस स्पर्धा में खिताब दिलाया है। उनसे पहले, 2006 में किमी मेसनर ने यह कमाल किया था और उस वक्त ल्यू की उम्र सिर्फ एक साल थी। ल्यू विश्व चैंपियन खिताब जीतने वाली अमेरिका की कुल 13वीं खिलाड़ी बनीं।तीन बार की पूर्व चैंपियन काओरी को हराया
ल्यू ने फाइनल में तीन बार की चैंपियन जापान की काओरी साकामोतो का वर्चस्व खत्म किया। उन्होंने कुल 222.97 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि काओरी दूसरे स्थान पर रहीं। जापान की ही मोने चीवा ने कांस्य पदक जीता।यह पल एक सपने की तरह है
मैं झूठ नहीं बोलूंगी क्योंकि मैं नहीं जानती कि मैं कैसे विश्व चैंपियन बनीं। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था। यह पल मेरे लिए एक सपने की तरह है और मैं वास्तव में काफी खुश हूं।वजन कम करने के लिए शुरू की मुक्केबाजी, एक साल में नेशनल चैंपियन बन गईं अनामिका हुड्डा
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
-ल्यू कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं और उन्होंने पांच साल की उम्र से स्केटिंग करना शुरू किया था। वह ट्रेनिंग के लिए सुबह 4.30 बजे उठती हैं।-ल्यू जब 12 साल की थी, तब उन्होंने ट्रिपल एक्सल में महारत हासिल कर ली थी। यह फिगर स्केटिंग की सबसे मुश्किल जंप होती है।
-13 साल की उम्र में वह सीनियर स्तर पर नेशनल चैंपियन बन गई थीं।