scriptBadminton Asian Chanpionship: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत का सफर समाप्त, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो क्वार्टर फाइनल में बाहर | Badminton Asian Championship: India's journey ends at Badminton Asia Championship 2025, Dhruv Kapila and Tanisha Crasto out in quarter-finals | Patrika News
खेल

Badminton Asian Chanpionship: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत का सफर समाप्त, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो क्वार्टर फाइनल में बाहर

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत के बचे हुए आखिरी खिलाड़ी ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में हार गए।

भारतApr 11, 2025 / 04:56 pm

Siddharth Rai

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई जब मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को हांगकांग की पांचवीं वरीय जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट ने सीधे गेमों में 22-20, 21-13 से पराजित किया।
इससे पहले, गुरुवार को कपिला और क्रैस्टो ने चीनी ताइपे की जोड़ी ये होंग वेई और निकोल चैन को 12-21, 21-16, 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पहला गेम हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम किए।

एकल वर्ग में भी भारत का अभियान समाप्त

गुरुवार को एकल वर्ग में भारत के शीर्ष शटलर पीवी सिंधु, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

  • पीवी सिंधु ने जापान की पूर्व विश्व चैंपियन अकाने यामागुची को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह मुकाबला 11-21, 21-16, 16-21 से हार गईं।
  • किरण जॉर्ज ने थाईलैंड के विश्व चैंपियन कुनलावुत विटिडसर्न के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः 21-19, 13-21, 16-21 से हार गए।
  • प्रियांशु राजावत को जापान के कोडाई नाराओका से 14-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

युगल वर्ग में भी निराशाजनक प्रदर्शन

  • पुरुष युगल में हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति की जोड़ी ने पहले दौर में श्रीलंका की जोड़ी को हराया था, लेकिन दूसरे दौर में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक से 15-21, 14-21 से हार गई।
  • महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन और यू चिएन-हुई की जोड़ी से 21-11, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा।

पहले दिन भी निराशाजनक शुरुआत

टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत को झटके लगे जब लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ पहले दौर में ही बाहर हो गए।
  • लक्ष्य सेन को चीनी ताइपे के विश्व नंबर 14 ली चिया-हाओ के खिलाफ सीधे गेमों में हार झेलनी पड़ी।
  • एचएस प्रणय ने चीन के लू गुआंगजू के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 21-16, 12-21, 21-11 से हार गए। यह इस साल उनके लिए छह टूर्नामेंट में चौथी बार पहले दौर में बाहर होना था।
  • महिला एकल में भारत की 22वीं रैंकिंग वाली मालविका बंसोड़ को विश्व नंबर 15 गाओ फैंग जी ने 21-14, 21-8 से हराया।

Hindi News / Sports / Badminton Asian Chanpionship: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 में भारत का सफर समाप्त, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो क्वार्टर फाइनल में बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो