scriptFlying Beast वाले गौरव तनेजा को कल होना था शिफ्ट, आज मकान मालिक ने कर दिया मना, परेशान करने वाली है वजह | Gaurav Taneja of Flying Beast was supposed to shift yesterday | Patrika News
OTT

Flying Beast वाले गौरव तनेजा को कल होना था शिफ्ट, आज मकान मालिक ने कर दिया मना, परेशान करने वाली है वजह

Flying Beast: फेसम यूट्यूबर गौरव तनेजा एक अजीबो-गरीब स्थिति का शिकार हो गए। उन्होंने एक नया घर किराए पर लेने का सौदा लगभग पूरा कर लिया फिर…

मुंबईJul 03, 2025 / 06:08 pm

Shiwani Mishra

Flying Beast वाले गौरव तनेजा को कल होना था शिफ्ट, आज मकान मालिक ने कर दिया मना, परेशान करने वाली है वजह

Flying Beast( फोटो सोर्स: Flying Beast X)

Gaurav Taneja: फेमस यूट्यूबर और व्लॉगर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले गौरव तनेजा हाल ही में एक अजीबो-गरीब स्थिति का शिकार हो गए। उन्होंने एक नया घर किराए पर लेने का सौदा लगभग पूरा कर लिया था, सेक्योरिटी डिपॉजिट भी दे दिया था। लेकिन ऐन वक्त पर जब बस सामान शिफ्ट करना बाकी था, मकान मालिक ने डील कैंसिल कर दी।

जानें परेशान करने वाली वजह

गौरव ने अपने व्लॉग में बताया कि वे नए घर में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन अचानक मकान मालिक ने मना कर दिया। वजह? इंटरनेट पर मौजूद एक पुराना झूठा और बदनाम करने वाला लेख, जिसमें उन पर बाल शोषण का आरोप लगाया गया था। दरअसल, यह विवाद तब उठा था जब उन्होंने अपनी बेटी के कान छिदवाने का वीडियो डाला था। कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से पेश किया और इस पर एक नेगेटिव न्यूज आर्टिकल भी पब्लिश हुआ।
गौरव ने उस समय कोर्ट का सहारा लिया था और दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कहा था कि बच्चों के कान छिदवाना कोई अपराध नहीं है, और उस मीडिया हाउस को आर्टिकल हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज भी उस समय की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स इंटरनेट पर मौजूद हैं और उन्हीं में से एक को देखकर नए घर के मालिक ने अपना फैसला बदल दिया। इसके साथ ही गौरव ने कहा, कल हमारा इस घर में आखिरी दिन था, लेकिन हम अब भी यहीं हैं। सारा सामान पैक हो चुका है, लेकिन नया घर अब नहीं मिल रहा। अब हमें दोबारा नया घर ढूंढना पड़ेगा। सिर्फ एक पुरानी गूगल लिंक की वजह से ऐसा हुआ है।
यह भी पढे़ं: राम कपूर ने बताया अमीर बनने का फार्मूला, हर तीन साल में डबल करो पैसा, जानिए एक्टर की संपत्ति

सोशल मीडिया पर अफवाहों का असर

गौरव ने यह भी बताया कि सिर्फ यही नहीं बल्कि उनकी और उनकी पत्नी ऋतु राठी के बारे में भी सोशल मीडिया पर तलाक की झूठी अफवाहें उड़ाई गई थीं। इस पर ऋतु ने खुद एक वीडियो में सफाई दी थी और कहा था कि “हमारे रिश्ते पर किसी को राय देने का हक नहीं है।”
गौरव ने लिखा था, “मैं अपने बच्चों और उनकी मां की इज्जत के लिए चुप हूं। सोशल मीडिया पर फैलाई गई नफरत को जीवनभर झेलने के लिए तैयार हूं। पुरुषों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है। परिवार की बातें सोशल मीडिया पर नहीं होनी चाहिए।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / Flying Beast वाले गौरव तनेजा को कल होना था शिफ्ट, आज मकान मालिक ने कर दिया मना, परेशान करने वाली है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो