scriptमिर्जापुर के इस एक्टर की हुइ छुट्टी, पंचायत के सचिव ने दी फिल्म में एंट्री | Mirzapur was fired, Panchayat secretary gave him entry in the film | Patrika News
OTT

मिर्जापुर के इस एक्टर की हुइ छुट्टी, पंचायत के सचिव ने दी फिल्म में एंट्री

Mirzapur: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में फैंस को एक बदलाव देखने को मिलने वाला है। फैंस का कहना है…

मुंबईJul 18, 2025 / 03:36 pm

Shiwani Mishra

मिर्जापुर के इस एक्टर की हुइ छुट्टी, पंचायत के सचिव ने दी फिल्म में एंट्री

रचनात्मक

Mirzapur: ओटीटी की फेसम और सुर्खियों में रहने वाली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब जल्द ही बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने को तैयार है। दरअसल इस सीरीज के हर पार्ट ने फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया और अब ये पॉपुलर सीरीज फिल्मी पर्दे पर आने वाली है। लेकिन इस बार फैंस को एक बदलाव देखने को मिलने वाला है। क्योंकि जिस किरदार को पहले दर्शकों ने हमेशा साथ देखा था। वो अब फिल्म में नजर नहीं आएगा।
‘मिर्जापुर’ के दोनों मुख्य किरदार गुड्डू और बबलू पंडित, अली फजल और विक्रांत मैसी द्वारा निभाए गए थे और फैंस ने विक्रांत के बबलू पंडित के किरदार को फैंस ने खूब सराहा था। लेकिन अब बदलाव को नजर में रखते हुए। ये बताया जा रहा है कि विक्रांत इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। जब फिल्म का ऐलान किया गया था। तब ये उम्मीद थी लेकिन विक्रांत और अली दोनों एक बार फिर से ‘गुड्डू-बबलू’ की जोड़ी में नजर आने वाले है।

पंचायत के सचिव ने दी फिल्म में एंट्री

बता दें कि विक्रांत अपने ढेरों प्रोजेक्ट्स की वजह से इस फिल्म से बाहर हो गए हैं, और अब विक्रांत की जगह फिल्म में एक और टैलेंटेड अभिनेता जितेन्द्र कुमार की एंट्री होने वाली है। इसके साथ ही जितेन्द्र कुमार जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई है। खासकर ‘पंचायत’ में सचिव जी के रूप में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। अब ये मिर्जापुर के इस बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।

जितेन्द्र कुमार का ये कदम हो सकता है जोखिम भरा

इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जितेन्द्र कुमार का ये कदम फिल्म के लिए जोखिम हो सकता है, लेकिन उनके फैंस के बीच जो लोकप्रियता है। वो इसे एक बड़ा हिट कर सकती है। बता दें कि मेकर्स ने इस बदलाव पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिर्पोट में ये बताया गया है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में बबलू पंडित के किरदार को कितना अलग तरीके से पेश किया जाने वाला है। इस बदलाव से एक बार फिर मिर्जापुर के फैंस के लिए नया सरप्राइज सामने आने वाला है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / मिर्जापुर के इस एक्टर की हुइ छुट्टी, पंचायत के सचिव ने दी फिल्म में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो