scriptकैंसर के बाद दीपिका को मिला नया टीवी शो! बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ करेंगी रोमांस | Dipika Kakar Vivian Dsena New Show Ravi Dubey-Sargun Mehta producer after cancer | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर के बाद दीपिका को मिला नया टीवी शो! बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ करेंगी रोमांस

Dipika Kakar Vivian Dsena New Show: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर खबर है कि वह जल्द टीवी पर वापसी कर रही हैंं। वह बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे विवियन डीसेना के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

मुंबईJul 18, 2025 / 02:55 pm

Priyanka Dagar

Dipika Kakar Vivian Dsena New Show

दीपिका कक्कड़ और विवियन डीसेना करेंगे साथ में काम

Dipika Kakar Vivian Dsena New Show: दीपिका कक्कड़ की हाल ही में कैंसर की सर्जरी हुई है। अब वह रिकवरी के लिए घर पर आराम कर रही हैं। ऐसे में उन्हें टीवी पर नया शो मिल गया है। सास बहू और बेटियां की एक पोस्ट की मानें तो, अभिनेत्री को रवि दुबे और सरगुन मेहता के नए शो, ड्रीमियाता प्रोडक्शन के लिए अप्रोच किया गया है। खबर है कि अगर दीपिका इसमें शामिल होने के लिए राजी हो जाती हैं, तो उन्हें विवियन डीसेना के साथ कास्ट किया जाएगा।

दीपिका कक्कड़ की हो चुकी है कैंसर की सर्जरी (Dipika Kakar Vivian Dsena New Show)

दीपिका कक्कड़ इस समय लिवर कैंसर स्टेज 2 से जूझ रही हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने दीपिका की हेल्थ पर अपडेट दिया था कि दीपिका को आगे भी कैंसर एक बार फिर अटैक कर सकता है इसके लिए उन्हें अपना काफी ध्यान रखना पड़ेगा। अब दीपिका के नए टीवी शो की चर्चा है। उनके फैंस खबर के बाद से बेहद खुश हो रहे हैं और अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
Dipika Kakar Vivian Dsena New Show

दीपिका कक्कड़ और विवियन डीसेना की बनेगी जोड़ी (Dipika Kakar Vivian Dsena)

हालांकि, अभी तक न तो दीपिका कक्कड़ और न ही विवियन डीसेना ने पुष्टि की हैं और न ही इसका खंडन किया है कि उन्हें नए शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है। दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का और कहां हम कहां तुम जैसे टेलीविजन शो के लिए जानी जाती हैं। वह बिग बॉस 12 की विजेता भी रही हैं। हाल ही में उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था। दीपिका ने लंबे समय से कोई डेली सोप नहीं किया है। 

दीपिका कक्कड़ ने बताया क्या है आगे का प्लान (Dipika Kakar Vlog)

दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा था। इस दौरान, एक फैन ने उनसे पूछा, “क्या आप टीवी पर वापसी की योजना बना रही हैं? दीपिका ने जवाब दिया, “मुझे अच्छा लगेगा! क्योंकि मैंने अपने डॉक्टरों से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं। क्योंकि मेरा वास्तविक प्लान यही था कि जब रुहान की फीडिंग छूट जाएगी, उसके बाद मैं प्लान करूंगी। लेकिन ये सब हो गया, इस तारीख से होगा किसी ने नहीं सोचा था। लेकिन हां, जब डॉक्टर मुझे हरी झंडी देंगे तो मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा।”

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर के बाद दीपिका को मिला नया टीवी शो! बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ करेंगी रोमांस

ट्रेंडिंग वीडियो