OTT Release: सैकड़ों साल पुरानी सीक्रेट सोसाइटी, रहस्मयी हत्याएं, ‘मंडला मर्डर्स’ में खुलेगा राज
OTT Release: चरनदासपुर एक रहस्यमयी कस्बे की कहानी बहुत जल्द ‘मंडला मर्डर्स’ में देखने को मिलेगी। यह वेब-सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है, आइए जानते हैं।
‘मंडला मर्डर्स’ में सच आएगा सामने (फोटो सोर्स: वाणी कपूर इंस्टाग्राम)
OTT Release: ‘द रेलवे मेन’ की सफलता के बाद यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स एक बार फिर साथ आए हैं, इस बार एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स’ के साथ। यह वेब सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस सीरीज की कहानी चरनदासपुर नाम के एक रहस्यमय कस्बे पर आधारित है, जहां एक सैकड़ों साल पुरानी सीक्रेट सोसाइटी और अजीबो-गरीब हत्याओं का राज छुपा हुआ है। इन हत्याओं की जांच के लिए दो जासूस, रिया थॉमस (वाणी कपूर) और विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) को लगाया जाता है। जैसे-जैसे वे जांच करते हैं, उन्हें कई गहरे राज, साजिशें और खतरनाक मोड़ का सामना करना पड़ता है। यह सीरीज रहस्य, एक्शन और थ्रिल से भरपूर है, जो दर्शकों को अंत तक बांध कर रखेगी।
इस माइथोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर में वाणी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने साल 2023 में ‘द रेलवे मेन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ भोपाल 1984’ रिलीज की थी, जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, सनी हिंदुजा और जूही चावला मेहता अहम भूमिकाओं में हैं।
यह चार-एपिसोड की मिनी-सीरीज साल 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के दौरान रेलवे कर्मचारियों की वीरता की कहानी को पेश करती है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से कई जिंदगियों को बचाया था। इसकी सिनेमैटोग्राफी रुबाइस ने की थी और संपादन यशा जयदेव रामचंदानी ने किया था।