script‘पंचायत 4’ की रिंकी का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान, बताया ‘ मेरे लिए मुश्किल… | Patrika News
OTT

‘पंचायत 4’ की रिंकी का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान, बताया ‘ मेरे लिए मुश्किल…

‘Panchayat 4’s Rinki:’पंचायत’ वेब सीरीज की रिंकी( संविका) का इंटरव्यू और वायरल पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होने कहा…

मुंबईJun 30, 2025 / 12:35 pm

Shiwani Mishra

'पंचायत 4' की रिंकी का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान, बताया ' मेरे लिए मुश्किल...
Statement On Nepotism: ‘पंचायत’ वेब सीरीज में रिंकी का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संविका इन दिनों शो के चौथे सीजन की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट डाला। जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में रिस्पेक्ट न मिलने की बात कही और अब एक इंटरव्यू में संविका ने इस पोस्ट और ‘इनसाइडर-आउटसाइडर’ पर खुलकर बात की है।

रिंकी(संविका) का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान

संविका ने इंटरव्यू में कहा, मैं आज भी नेपोटिज़्म को लेकर टेंशन में हूं, लेकिन मैं इस पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती। लेकिन ये बात जरूर है कि अगर आप किसी खास बैकग्राउंड से आते हैं, तो चीजें आसान हो जाती हैं। हर किसी की अपनी-अपनी लड़ाई होती है। संविका ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ऑडिशन देना एक अलग फाइट है और जब काम मिलने लगे, तब भी जंग चलती रहती है। एक एक्टर की जिंदगी में हर स्टेज पर नई जंग होती है, और मेरे कहने का मतलब सिर्फ इतना था कि कुछ लोगों को बेसिक चीजों के लिए नहीं लड़ना पड़ता, जैसे कि रिस्पेक्ट और बराबरी से ट्रीट किया जाना। जो बाकी लोगों को बिना मांगे मिल जाता है। उसके लिए हमें खुद को साबित क्यों करना पड़ता है, बार-बार लड़ना पड़ता है। तब जाकर वो सम्मान मिलता है।’
इसके साथ ही संविका का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि ‘कभी-कभी लगता है काश मैं इनसाइडर होती या फिर किसी पावरफुल बैकग्राउंड से आती। तो चीजें आसान होतीं। रिस्पेक्ट और बराबरी से ट्रीटमेंट आसानी से मिल जाता और लड़ाइयां भी थोड़ी कम होतीं।
रिंकी का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान
यह भी पढ़ें ; आमिर खान के बयान से हलचल, क्या एक्टर जाने वाले थे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में

प्रोजेक्ट्स को लेकर सिलेक्टिव है संविका

बता दें कि संविका अपनी प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत सिलेक्टिव रही हैं, लेकिन ‘पंचायत’ के बाद से उन्हें लीड रोल्स मिलने लगे हैं। उन्हें अब बहुत सारे मौके मिल रहे हैं। लेकिन उन्होनें बताया है कि मैं सिर्फ अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हूं। मैं अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहती।

Hindi News / Entertainment / OTT News / ‘पंचायत 4’ की रिंकी का नेपोटिज़्म पर बड़ा बयान, बताया ‘ मेरे लिए मुश्किल…

ट्रेंडिंग वीडियो