विक्की कौशल की फिल्म छावा इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी (Chhaava OTT Release Date Announced)
फिल्म छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट लगभग 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 दिनों में 599.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। फिल्म छावा कब ओटीटी पर रिलीज होगी इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। फिल्म छावा 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। यह भी पढे़ं: हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने निर्णय पर किया पोस्ट, लिखा- आप अपनी जगह… छावा में विक्की कौशल ने निभाया है छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार (Chhaava OTT Release Date)
‘छावा’ के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। बात दें, फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। विक्की कौशल ने इसमें महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है। फिल्म में औरंगजेब का किरदार एक्टर अक्षय खन्ना ने निभाया है।