scriptRajasthan: राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 9 निरस्त जिलों में इतने पद किए समाप्त | 108 posts of education department abolished in nine cancelled districts of Rajasthan | Patrika News
पाली

Rajasthan: राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 9 निरस्त जिलों में इतने पद किए समाप्त

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि 9 जिलों से जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद समाप्त किए हैं।

पालीMay 17, 2025 / 06:40 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Education Department

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में पिछली सरकार ने नए जिले बनाए थे। उनमें से वर्तमान सरकार ने 9 जिले समाप्त कर दिए। उन जिलों में शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में दिए 108 पद भी समाप्त कर दिए है। समाप्त किए जिलों का कार्य अब उन जिला माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों में होगा, जिनमें वे शामिल हैं।
शिक्षक संगठनों के अनुसार जिले भले ही समाप्त किए हैं, लेकिन कुछ जगह पर शिक्षा विभाग के कार्यालय नहीं हटाए जाने चाहिए या उनको पुराने कार्यालयों में समाहित किया जाना चाहिए। विभाग की ओर से बंद किए हर कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा के 12-12 पद समाप्त किए हैं। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यालयाें में भी पद समाप्त किए जाने हैं।

बढ़ सकती है पेंडेंसी

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि 9 जिलों से जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद समाप्त किए हैं। जयपुर जिले में दूदू तथा जयपुर ग्रामीण को वापस सम्मिलित करने से कार्य बढ़ जाएगा। ऐसे में कार्य पेंडेंसी बढ़ेगी। दूदू तथा जयपुर ग्रामीण के पदों को जयपुर जिला मुख्यालय पर दिया जाना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें

यहां समाप्त किए पद

अनुपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर व शाहपुरा।

इनका कहना है

जो जिले निरस्त किए थे। उनमें जिला शिक्षा माध्यमिक कार्यालय के पद समाप्त किए हैं। पाली शिक्षा मंडल में सांचौर समाप्त होने पर वहां भी पद खत्म कर दिए हैं।
रिछपाल मीणा, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली

Hindi News / Pali / Rajasthan: राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 9 निरस्त जिलों में इतने पद किए समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो