scriptपहलगाम हमले से Youtuber ज्योति का क्या था कनेक्शन? SP ने किया बड़ा खुलासा | What was Youtuber Jyoti's connection with the Pahalgam attack, SP made a big revelation | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम हमले से Youtuber ज्योति का क्या था कनेक्शन? SP ने किया बड़ा खुलासा

Jyoti Malhotra Arrest: एसपी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर मिले वीडियो के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले से 3 महीने पहले ज्योति श्रीनगर गई थी।

हिसारMay 18, 2025 / 06:54 pm

Ashib Khan

ज्योति पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं (Photo- travelwithjo)

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। अब इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में जब आतंकी हमला हुआ था तब ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी। 

संबंधित खबरें

‘एसेट के तौर डेवलप कर रहे थे’

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अधिकारी इसका इस्तेमाल अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं। एसपी ने कहा कि वे ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। 

दानिश के संपर्क में थी ज्योति

एसपी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था तब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी। उन्होंने आगे कहा कि सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार किया है। वो कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और चीन भी गई है। फिलहाल उसे 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है।

पहलगाम हमले से तीन महीने पहले गई थी श्रीनगर

मामले में एसपी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर मिले वीडियो के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले से 3 महीने पहले ज्योति श्रीनगर गई थी। इस दौरान वह पहलगाम भी घूमने पहुंची थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर रही है। 

पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी

एसपी ने यह भी बताया कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के समय भी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। इसके अलावा पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी और अगर इसको लेकर कोई संबंध है तो उसे साबित करने के लिए जांच की जा रही है। 
यह भी पढ़ें

रिसेप्शनिस्ट, स्कूल टीचर से जासूसी तक का सफर, लग्जरी की चाहत ने ज्योति को ऐसे बनाया पाकिस्तानी जासूस!

वीडियो और फोन कॉल भी खंगाले

बता दें कि हिसार पुलिस ने आईबी से इनपुट मिलने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखना शुरू कर दिया है। इसके अलावा उसके वीडियो और फोन कॉल भी खंगाले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी।

Hindi News / National News / पहलगाम हमले से Youtuber ज्योति का क्या था कनेक्शन? SP ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो