scriptMonsoon 2025: राजस्थान में मानसून से पहले 3 हजार 236 बांधों को लेकर आई बड़ी खबर, यहां जानें | 3 thousand dams of Rajasthan will go back from Panchayat to Irrigation Department | Patrika News
पाली

Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून से पहले 3 हजार 236 बांधों को लेकर आई बड़ी खबर, यहां जानें

Dam in Rajasthan: पंचायतीराज संस्थाओं के बांधों का सिंचाई विभाग के एक्सईएन व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद उसी हालात में बांध हस्तांतरित होंगे।

पालीMay 03, 2025 / 07:02 pm

Rakesh Mishra

Dam in Rajasthan
राजीव दवे
राजस्थान के 300 हेक्टेयर तक के छोटे बांध पंचायतीराज संस्थाओं के स्थान पर अब सिंचाई विभाग संभालेगा। प्रदेश के ऐसे 3 हजार 236 बांधों को हस्तांतरित करना प्रस्तावित किया गया है। हस्तांतरण के बाद इन बांधों की जल संरचनाओं का वापस प्रबंधन किया जाएगा। इन बांधों का भौतिक सत्यापन सिंचाई विभाग की ओर से शुरू करवाया गया है। बांधों का हस्तांतरण होने के बाद उस बांध व तालाब की मरमत, रखरखाव, आय प्राप्ति, उसके जल का उपयोग आदि के लिए जल संसाधन विभाग के अधीन रहेगा।

संबंधित खबरें

वर्ष 2003 में दिए थे बांध

सरकार की ओर से 13 फरवरी 2001 व 30 जून 2003 के तहत 80 हेक्टेयर के 2191 बांध व तालाब तथा 300 हेक्टेयर तक के 1045 बांध व तालाब पंचायती राज संस्थाओं को दिए गए थे। उस समय इन बांधों पर कार्यरत कार्मिक भी पंचायतीराज में गए थे। अब बांधों को वापस सिंचाई विभाग में लेने पर वे कार्मिक भी सिंचाई विभाग में आ जाएंगे। जो उनका पैतृक विभाग है।

यह लिखा है हस्तांतरण प्रमाण पत्र में

बांध या तालाब का नाम, गांव, ग्राम पंचायत व पंचायत समिति का नाम, तहसील व जिले का नाम हस्तांतरण प्रमाण पत्र में लिखा है। इसके साथ ही अक्षांश व देशांतर, सिंचित क्षेत्र, भराव क्षमता, मुख्य नहर की लंबाई, मिट्टी के पाल की स्थिति, डूब क्षेत्र में सिल्ट भराव की स्थिति, स्पिलवे, स्लयूजकी स्थिति व नहरी तंत्र के हालात अंकित कर प्रमाण पत्र देना होगा। दस साल की जल आवक भी बतानी होगी।

सिंचाई विभाग के समक्ष आएगा संकट

पंचायतीराज संस्थाओं के बांधों का सिंचाई विभाग के एक्सईएन व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद उसी हालात में बांध हस्तांतरित होंगे। यह कार्य 15 मई तक किया जाना प्रस्तावित है, जिससे मानसून आने से पहले बांधों व तालाबों का रखरखाव किया जा सके। संकट यह है कि मानसून आने में समय कम रह जाएगा। ऐसे में रखरखाव मुश्किल से होगा।

तैयारी की जा रही है

सरकार से पंचायतीराज संस्थाओं के बांध हस्तारण के आदेश हो गए हैं। उसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है।
रामनारायण चौधरी, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, पाली

Hindi News / Pali / Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून से पहले 3 हजार 236 बांधों को लेकर आई बड़ी खबर, यहां जानें

ट्रेंडिंग वीडियो