थाना प्रभारी मंजू मुलेवा ने बताया कि रायपुर निवासी भवानी सिंह पुत्र तेजसिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई मनमोहन सिंह पिछले 6 माह से अनिता बावरी पुत्री बहादुर चंद्र निवासी रायपुर के संपर्क में आने से हमारे घर नहीं आता था। समझाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ।
भाई ने जताया हत्या का संदेश
रिपोर्ट में भवानी सिंह ने अनिता बावरी पर उसके भाई की हत्या का संदेह जताया है। इधर, घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने सैंपल ले लिए है। पुलिस ने अनिता बावरी के खिलाफ षड्यंत्र रचकर हत्या का केस दर्ज लिया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्माटम कर शव परिजनों को सौंप दिया। यह भी पढ़ें
पहले किया महाकुंभ में स्नान, फिर हत्या करने जोधपुर पहुंचा ‘लादेन’, 007 ग्रुप को लगा सबसे बड़ा झटका
कीमती प्लॉट पर थी अनिता बावरी की नजर
रिपोर्ट में बताया कि उसके पिताजी के नाम रायपुर में कीमती प्लॉट है। उसे खुद के नाम करवाने के लिए अनिता के कहने पर फोन करता था। उसका कहना है कि प्लॉट पर अनिता की नजर थी। कैलाशचन्द प्रभारी मोबाइल एफएसएल टीम अजमेर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी की। घटना स्थल के कमरे से गेहूं की रोटी, भिंडी की सब्जी, चूरमा, चाय की पत्ती बनाई हुई का सैंपल लिया।