बैंक खाते की जानकारी मांगी
इस धमकी से वह डर गई। ठगों ने केस से नाम हटाने के बदले लाखों रुपए की डिमांड की। इस पर वह राजी हो गई। 7 जनवरी को ठगों के बताए अकाउंट में पाली आकर उसने बैंक से 11.80 लाख का चैक उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।
ठगों ने कहा – कोर्ट में बरी करवा देंगे
ठगों ने विदेशी महिला से कहा कि उसका मामला कोर्ट में आएगा और 22 जनवरी तक उसे रिलीफ मिल जाएगा। इसके कई दिन बाद तक काल नहीं आया। उसने संबंधित नंबरों पर कॉल किया तो बंद पाए गए। अंधेरी ईस्ट थाने के लैंडलाइन नंबर पर पता किया तो जानकारी मिली कि यहां प्रदीप नाम का कोई पुलिस अधिकारी नहीं है। इस पर उसे अंदेशा हुआ। वह सीधे पाली साइबर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।