धुलंडी पर बच्चों व युवाओं का उत्साह तो चरम पर रहा। बच्चों व युवाओं ने लाल, गुलाबी, हरे, पीले रंग व गुलाल से एक-दूसरे को रंगा। बच्चे तो पिचकारी लेकर दोपहर बाद तक होली खेलते रहे। वहीं बुजुर्गों के भाल पर तिलक लगाया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
नौनिहालों की ढूंढ करने के लिए समाज के गेरिये चंग बजाते व गीत गाते हुए नौनिहालों के घर पहुंचे, दिया आशीर्वाद
पाली•Mar 14, 2025 / 08:28 pm•
Suresh Hemnani
पाली शहर में धुलंडी पर रंग व गुलाल से होली खेलती युवतियां।
Hindi News / Pali / Holi 2025 : चंग की थाप संग रंगों की बौछार, छाया रहा उल्लास