जानकारी के अनुसार देवली कला में शनिवार को गुदड़राम कटारिया का निधन हो गया था। रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव के चंडावल रोड स्थित श्मशान घाट से पहले पीपल के पेड़ों पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। जिससे भगगडमच गई और शव छोड़कर गांव की तरफ भागने लगे। जिससे 65 जने घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवली लाया। जहां मेल नर्स घेवरलाल चौधरी और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का उपचार किया। अस्पताल में भर्ती घायलों में नेमाराम, चेनाराम, बाबूलाल, देवाराम आदि शामिल है। करीब दो घण्टे बाद शव का हेलमेट पहनकर अंतिम संस्कार किया।
गांव के बाजार तक पहुंची मधुमक्खियां
मधुमक्खियों का हमला इतना भयंकर था कि मधुमक्खियाें का झुंड ग्रामीणों के पीछे पीछे मुख्य बाजार तक आ पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरामच गई तथा 65 जने घायल हो गए। बस स्टैंड से लेकर बाजार तक दुकानें बंद करनी पड़ी।