
इन्होंने निभाई जिम्मेदारी
बैण्ड बाजों, ढोल व डीजे के साथ निकली शोभायात्रा में युवा जयकारे लगाते व नाचते चले। संगठन के पूर्व अध्यक्ष विनय बंब ने बताया कि संगठन अध्यक्ष कल्पेश लोढ़ा, सचिव अशोक तलेसरा, शोभायात्रा संयोजक दर्पण मुथा, धर्मेश लोढ़ा ने सहयोग किया। शोभायात्रा में राकेश बोहरा, हिमांशु तलेसरा, प्रफुल्ल कवाड, अमन सांड, उमेश जैन, अल्पेश डागा, मीत कांकरिया, हितेश जैन, मनन कांकरिया ने सहयोग किया। महाप्रसादी में संयोजक निर्मल बालिया, मनीष बाफना, निलेश सुराणा, मुकेश ओस्तवाल, हितेश बरडिया, राकेश बोहरा, नरेश मेहता, विकास बुबकिया, गौतम गोगड़, राकेश कुंडलिया, अरविंद नाहटा ने व्यवस्था संभाली।ये रही व्यवस्थाएं
4 दिवसीय महोत्सव 550 कार्यकर्ता जुड़े 35 प्रभारी व पदाधिकारियों ने किया नेतृत्व 70 टीम का बनाकर कराए गए आयोजन 300 से ज्यादा युवा संगठन व 115 महिला विंग के सदस्य सहित 80 सदस्य जूनियर विंग व 60 बालिका विंग सदस्यों ने किया सहयोग 30 कार्यक्रमों की बनाई गई थी रुपरेखा