पत्नी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने के बहाने दिल्ली से लाया, रास्ते में दुपट्टे से गला दबा मार डाला
13 दिन पहले किया था दुकान का उद्घाटन
पड़ासला के प्रवीण परिहारिया व हेमावास के दलपत गहलोत की दुकान जल गई। उसमें करीब 25 हजार साड़ी का स्टॉक जल गया। गहलोत ने बताया कि 13 फरवरी को उन्होंने मार्केट में नई दुकान का उद्घाटन किया था। उसमें भी करीब 7 हजार साड़ियों का स्टॉक था। वह पूरा खत्म हो गया। बाजार जलने के कारण पूरी तरह से टूट गए हैं।जवाब देने वाला कोई नहीं
उस मार्केट में बींजवाड़िया गांव के रहने वाले लक्ष्मणराम पंवार की दो दुकान पूरी जल गई। उन्होंने बताया कि अब हालात यह है कि वहां पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। अंदर भी नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट में पाली व जोधपुर के रहने वालों की करीब 150 से 200 दुकानें होंगी। सूरत में रहने वाले पाली के अनिल समदड़िया ने बताया कि आग से पालीवालों का बहुत नुकसान हुआ है।