scriptPali News : पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे, डोडा-पोस्त की खेप बरामद | Pali News: Seeing the police blockade, the smugglers abandoned the vehicle and fled, a consignment of poppy husk recovered | Patrika News
पाली

Pali News : पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

ऑपरेशन भौकाल में पाली जिले के सादडी पुलिस को मिली पहली सफलता

पालीApr 20, 2025 / 08:05 pm

Suresh Hemnani

पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

पाली जिले के सादड़ी पुलिस ने तस्कर की गाड़ी से बरामद किए डोडा-पोस्त से भरे बोरे।

सादड़ी/(पाली)। पाली जिले के रणकपुर चौकी पर शनिवार देर रात सशस्त्र पुलिस नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी लॉक कर छोड़ भागे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वे अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो प्लास्टिक बोरों में भरी 492.14 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस ने अज्ञात तस्करों विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच बाली पुलिस थानाधिकारी को सुपुर्द की है।
पुलिस थानाधिकारी हनवंतसिंहसोढा ने बताया कि ऑपरेशन भौकाल और उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी विरुद्ध सशस्त्र नाकाबंदी को लेकर शनिवार मध्यरात्रि रणकपुर चौकी पर थानाधिकारी, पुलिस जवान अमरचंद जाट, मूलाराम गोदारा, सोनाराम, अरविंद कुमार व चंद्रपाल तैनात थे। इसी दौरान रणकपुर घाट सेक्शन मार्ग से एक बगैर नम्बर का वाहन रणकपुर मन्दिर गेट तक पहुंचा, पुलिस नाकाबंदी देख अज्ञात तस्कर वाहन को बीच सड़क लॉक कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा भी किया अंधेरे में वे जंगल की ओर से भागने में सफल रहे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ताला तोड़कर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 25 बोरों में भरी 492.14 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद करी।
पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे, डोडा-पोस्त की खेप बरामद
सादड़ी पुलिस ने जब्त की गाड़ी।

चोरी की प्रतीत हो रही गाड़ी

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन नम्बर प्लेट घिसकर साफ किए हुए इंजन व चेसिस पर नम्बर घिसकर मिटा दिए इससे लगता है कि वाहन भी चोरी का हो सकता है। सादडी पुलिस कई दिनों से प्रयासरत थी, शनिवार रात मुंडारा नकबजन की तलाश करते करते डोडा-पोस्त जब्त किया।

Hindi News / Pali / Pali News : पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे, डोडा-पोस्त की खेप बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो