scriptआतंकी हमले के बाद अचानक होटल, ढाबों और घरों के अंदर पहुंची पुलिस, RAC जवान भी साथ, मच गया हड़कंप | Pali police launched a search operation in search of Pakistani citizens | Patrika News
पाली

आतंकी हमले के बाद अचानक होटल, ढाबों और घरों के अंदर पहुंची पुलिस, RAC जवान भी साथ, मच गया हड़कंप

पाली शहर में कोतवाली थाने के एसआई आनंद सिंह के साथ पुलिसकर्मी और आरएसी जवानों ने घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की। उनके दस्तावेजों की जांच की।

पालीApr 28, 2025 / 03:58 pm

Rakesh Mishra

pali news

पत्रिका फोटो

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द कर उनको देश लौटने के आदेश हैं। इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस की ओर से राजस्थान के पाली शहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शहर के होटल, ढाबों सहित अन्य जगहों पर जांच की जा रही है।
इसी अभियान के तहत रविवार को जिला परिषद सभागार में उद्यमियों की बैठक हुई। पाली में 28 पाकिस्तानी लॉग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। उनको पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कहा कि टैक्सटाइल सहित अन्य जगहों प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले श्रमिकों व कार्मिकों के दस्तावेजों की जांच करवाई जाए, जिससे पता लग सके कि कोई पाकिस्तानी या बांग्लादेशी यहां कार्य तो नहीं कर रहा। उन्होंने उद्यमियों को हर श्रमिक व कार्मिक के आधार कार्ड की कॉपी सोमवार तक पुलिस थानों में जमा कराने को कहा।
यह वीडियो भी देखें

जमा हुई लोगों की भीड़

वहीं कोतवाली थाने के एसआई आनंद सिंह के साथ पुलिसकर्मी और आरएसी जवानों ने घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की। उनके दस्तावेजों की जांच की। कई मकानों की अंदर से तलाशी ली गई। कॉलोनी के एक मकान में अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है, जिसके कब्जे से एक देशी शराब की एक पेटी बरामद की। टीम ने करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।

चला रहे सर्च अभियान

पाली में लॉन्ग टर्म विजा पर 28 पाकिस्तानी रह रहे है। उनमें 26 पुरुष व 2 महिलाएं है। शॉर्ट टर्म वीजा के कोई पाकिस्तानी यहां नहीं है। हमारी ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Pali / आतंकी हमले के बाद अचानक होटल, ढाबों और घरों के अंदर पहुंची पुलिस, RAC जवान भी साथ, मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो