scriptराजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम: प्रदर्शनी से होगा आगाज, प्रभारी मंत्री भी आएंगे | Programs will be held on completion of one year of Rajasthan government: It will start with an exhibition, the minister in charge will also come | Patrika News
पाली

राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम: प्रदर्शनी से होगा आगाज, प्रभारी मंत्री भी आएंगे

पाली के बांगड़ कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने लिया जायजा

पालीDec 11, 2024 / 07:59 pm

Suresh Hemnani

राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम: प्रदर्शनी से होगा आगाज़, प्रभारी मंत्री भी आएंगे

पाली के बांगड़ कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिला कलक्टर एनएन मंत्री।

पाली। राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 17 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर बांगड़ कॉलेज में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहां होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बुधवार को जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए। उधर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा सुबह 10:30 बजे बांगड़ महाविद्यालय बॉस्केटबाललग्राउण्ड में जिला विकास प्रदर्शनी व पंच गौरव का उद्घाटन गुरुवार को करेंगे। वे 11 बजे स्थानीय प्रतिभागियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे बांगड महाविद्यालय के आईक्यूएसी कक्ष में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे शामिल होंगे। वे फिर 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ कल

रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ का आयोजन गुरुवार सुबह आठ बजे व्यास सर्किल से किया जाएगा। दौड़ में शहवासी सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, हिन्दू सेवा मंडल होते हुए बांगड़ स्कूल पहुंचेंगे।

Hindi News / Pali / राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कार्यक्रम: प्रदर्शनी से होगा आगाज, प्रभारी मंत्री भी आएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो