scriptशादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति को लग गई भनक और फिर उस रात छत पर इस हाल में मिले दोनों | Raipur Pali Marwar Double Murder Case Husband Killed Illegal Relation Wife And Her Lover Arrested In 24 Hours | Patrika News
पाली

शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति को लग गई भनक और फिर उस रात छत पर इस हाल में मिले दोनों

Rajasthan Crime News: उसके मामा के बेटे निर्मलनाथ को रात में मार दिया छत पर जाकर देख ले। इस पर रमेशनाथ ने घर की छत पर जाकर देखा तो रक्तरंजित 2 शव पड़े थे।

पालीApr 18, 2025 / 11:40 am

Akshita Deora

आरोपी आशुनाथ

Double Murder Of Wife And Her Lover: रायपुर मारवाड़ के बर क्षेत्र के ग्राम आसन जिलेलाव में सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आसन जिलेलाव निवासी बाबूनाथ ने बर थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह उसके भांजे रमेशनाथ ने फोन पर सूचना दी कि वह अपने खेत पर गेहूं निकालने पाल लेने के लिए आसूनाथ के घर गया था। जब उसने पाल मांगा तो आसूनाथ ने मना करते हुए कहा कि उसने उसके मामा के बेटे निर्मलनाथ को रात में मार दिया छत पर जाकर देख ले।
इस पर रमेशनाथ ने घर की छत पर जाकर देखा तो निर्मलनाथ और शांति देवी पत्नी आसूनाथ की रक्तरंजित शव पड़े थे। यह देखकर रमेशनाथ ने तुरंत अपने मामा बाबूनाथ को फोन किया, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीओ जैतारण सतेंद्र नेगी तथा थानाधिकारी बर राजदीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी आसन जिलेलाव निवासी आसूनाथ को हिरासत लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ें

Udaipur: संबंध बना रहे कपल को फेवीक्विक डालकर चिपकाया, फिर तांत्रिक ने दोनों के साथ की हदें पार…रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना

Hindi News / Pali / शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति को लग गई भनक और फिर उस रात छत पर इस हाल में मिले दोनों

ट्रेंडिंग वीडियो