पुलिस ने बताया कि आसन जिलेलाव निवासी बाबूनाथ ने बर थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह उसके भांजे रमेशनाथ ने फोन पर सूचना दी कि वह अपने खेत पर गेहूं निकालने पाल लेने के लिए आसूनाथ के घर गया था। जब उसने पाल मांगा तो आसूनाथ ने मना करते हुए कहा कि उसने उसके मामा के बेटे निर्मलनाथ को रात में मार दिया छत पर जाकर देख ले।
इस पर रमेशनाथ ने घर की छत पर जाकर देखा तो निर्मलनाथ और
शांति देवी पत्नी आसूनाथ की रक्तरंजित शव पड़े थे। यह देखकर रमेशनाथ ने तुरंत अपने मामा बाबूनाथ को फोन किया, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीओ जैतारण सतेंद्र नेगी तथा थानाधिकारी बर राजदीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी आसन जिलेलाव निवासी आसूनाथ को हिरासत लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।