पुलिस के अनुसार मृतक के भाई भेरूसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि सादडा निवासी मेरा बड़ा भाई पूर्व उपसरपंच व भाजपा नेता महिपाल सिंह (59) पुत्र गोविन्द सिंह शनिवार सुबह घरेलू कार्य से सेवाड़ी गए हुए थे। वापस आते वक्त साधन नहीं मिलने से सेवाड़ी से लुणावा पैदल आ रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रही जीप चालक ने लापरवाही पूर्वक मिर्गेश्वर-सेवाड़ी नदी पुलिया पर महिपाल सिंह को टक्कर मार दी। जिससे महिपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान जीप अनियंत्रित होकर पुलिए से नीचे खाई में गिर गई। जिसमें सवार चालक विक्रमसिंह पुत्र मोडसिंह भी घायल हो गए। मौके पर आसपास के ग्रामीणों जमा हो गए।
सूचना के बाद सेवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई महेन्द्र सिंह राठौड़ व बारवा महेन्द्र सिंह, कमल मीणा, शंकर देशवाल मौके पहुंचे और शव को सेवाड़ी चिकित्सालय में रखवाया। जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल शर्मा, डॉ. कमलेश शर्मा ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपर्द किया। घटना की जानकारी मिलते ही सेवाड़ी चिकित्सालय में मिर्गेश्वर सरपंच छैल सिह चौहान, गोरधनसिह सांदू, ओमपाल सिह, बाबूलाल जाट, चंद्रपाल सिंह,अनुराग सिह, सवाराम देवासी, किशोर मेवाड़ा, भरत ओझा, पिंटू सिह, घनश्याम सिह, महिपाल सिंह, हनवंत सिंह, राजू सिह, सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
हादसे का मोड़
सेवाड़ी से मिर्गेश्वर के बीच पुलिया के किनारे बरगद के पास इस मोड़ में आए दिन हादसे हो रहे है। लेकिन, जिम्मेदारों की ओर से अनदेखी की जा रही है। इस मार्ग के एक ओर खाई है ओर दूसरी ओर बड़ा बरगद का पेड़ है। ऐसे में सामने की गाड़ी भी नहीं दिखती। जिस कारण हर महीने एक-दो छोटे-बड़े हादसे होते रहते है। पूर्व में भी कई लोगो कि यहां दुर्घटना में मौत हो चुकी है।