पुलिस स्थापना दिवस समारोह के तहत बुधवार सुबह 7.15 बजे पुलिस लाइन मैदान में परेड हुई। जिसमें शामिल जवानों ने पुलिस अधीक्षक जाट को मार्च फास्ट की सलामी दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने 143 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों और सीएलजी सदस्यों से मिले। इस दौरान कई सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक को बताई। इस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में जिसमें पुलिस अधीक्षक जाट, अतिरिक्त पुलिस विपिन कुमार शर्मा, सीओ सिटी ऊषा यादव, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण किया।
लाइन परिसर में बने सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जाट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा सहित 31 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रही। कार्यक्रम में जिले भर से आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ और थानाप्रभारी भी शामिल रहे।