scriptPali News: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 साल पहले हुई थी शादी | Couple Died After Bike Collided With Cattle Rajasthan Road Accident On Roopwas Pali Husband-Wife Died After 3 Year Of Marriage | Patrika News
पाली

Pali News: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 साल पहले हुई थी शादी

2 Died After Bike Collided With Cattle: परिजनों ने कहा कि मृतक गोपाल व उसकी पत्नी कविता पाली कैसे गए इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। किसी रिश्तेदार के पास भी दोनों नहीं गए और देर रात रूपावास के निकट हादसे में उनकी मौत हो गई।

पालीApr 18, 2025 / 12:19 pm

Akshita Deora

पाली. बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों से चर्चा करते पुलिसकर्मी।

Rajasthan Road Accident: पाली के सदर थाना क्षेत्र के रूपावास के निकट बुधवार रात एक बाइक सड़क पर मवेशी से टकरा गई, हादसे में दम्पती की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात जालोर के भाद्राजून के रामा गांव निवासी गोपाल मीणा (30) पुत्र गोमाराम मीणा बाइक पर अपनी पत्नी कविता (25) को लेकर पाली से जालोर की तरफ जा रहा था। रात करीब 12 बजे रूपावास गांव के निकट उसकी बाइक सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गई। हादसे में गोपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल कविता को बांगड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। जहां देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को बांगड़ अस्पताल तो महिला के शव को जोधपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।

परिजन बोले- घटना की जांच होनी चाहिए

बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों ने कहा कि मृतक गोपाल व उसकी पत्नी कविता पाली कैसे गए इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। किसी रिश्तेदार के पास भी दोनों नहीं गए और देर रात रूपावास के निकट हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक गोपाल के चेहरे के अलावा शरीर पर कही चोट के निशान नहीं दिख रहे। ऐसे में घटना की जांच होनी चाहिए।

तीन साल पहले हुआ था विवाह

मृतक के रिश्तेदारों ने बताया गोपाल जालोर में कृषि कार्य करता था। तीन साल पहले उसकी शादी जालोर-बाड़मेर जिले की सीमा क्षेत्र के बरवा (धणा) निवासी कविता से हुई थी। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Pali / Pali News: पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 साल पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो