scriptएमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता | mp news JCB runs on shops encroaching on royal family road to temple becomes straight | Patrika News
पन्ना

एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता

mp news: राजपरिवार की दुकानों के अतिक्रमण के कारण बंद था 40 साल से मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता…।

पन्नाApr 13, 2025 / 08:44 pm

Shailendra Sharma

PANNA JCB
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपरिवार की दुकानों को जमींदोज कर दिया। ये दुकानें अतिक्रमण कर बनाई गई थीं और इनके कारण जगदीश स्वामी मंदिर से बलदाऊ मंदिर जाने वाला सीधा रास्ता बंद हो गया था। शहर के रहने वाले एक अधिवक्ता ने इस अतिक्रमण को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर अब राजपरिवार की अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर जेसीबी चली है।

अतिक्रमण कर बंद किया मंदिर जाने का रास्ता

पन्ना शहर में गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर होते हुए बलदाऊ मंदिर जाने के लिए सीधा रास्ता था। लेकिन अतिक्रमण कर राजपरिवार ने इस रास्ते पर दुकानें बनवा दीं। धीरे-धीरे हुए अतिक्रमण से मंदिर जाने वाला सीधा रास्ता ही बंद हो गया। आम रास्ते से कब्जा हटवाने शहर के अधिवक्ता ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता ने लोकोपयोगी कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर राजस्व अधिकारियों ने 25 मार्च 2025 को सीमांकन के लिए 11 सदस्यीय टीम को गठन किया गया। सीमांकन में राजस्व अमले ने पाया कि सार्वजनिक रास्ते पर पक्का निर्माण कर बंद कर दिया गया है। इससे लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से रुक गई है।
यह भी पढ़ें

रिंग रोड का सर्वे पूरा, जल्द मिलेगा मुआवजा

PANNA NEWS

राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी

कोर्ट के आदेश के बाद रविवार 13 अप्रैल को प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण कर बनाई गई राजपरिवार की दुकानों को जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण कर गांधी चौक की ओर सार्वजनिक रास्ते पर दो दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसी प्रकार जगदीश स्वामी मंदिर की ओर विद्यालय का दफ्तर खोल दिया गया था। दोनों स्थानों पर पक्का निर्माण का आवाजाही रोक दी गई थी। जिसे अब प्रशासन ने जेसीबी से जमींदोज करा दिया है और करीब 40 साल बाद एक बार फिर से मंदिर जाने का सीधा रास्ता खुल गया है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए लंबा घेरा नहीं लगाना होगा।

Hindi News / Panna / एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो