दीघा – कोइलवर जेपी पथ चार लेन का होगा
दीघा – कोइलवर जेपी पथ चार लेन की होगी। दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर जेपी गंगा पथ के कॉरिडोर के निर्माण पर करीब 5544.25 करोड़ लागत है। इसको लेकर टेंडर निकाल दिया गया है। इस सड़क की लंबाई 35.65 किमी होगी। इसमें 18 किमी गंगा नदी में एलिवेटेड और 17.65 किमी एटग्रेड बनेगा। इसके बनने पर दीदारगंज से दीघा होते हुए कोईलवर तक का सफर आसान हो जायेगा। पूरब में ये रोड जेपी गंगा सेतु के पास दीघा में जुटेगा तो पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नद पर बने छह-लेन पुल से जुड़ जायेगा। इसके बनने से पटना शहर से आरा की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगा।
नए मॉडल पर होगा निर्माण
इसके निर्माण के लिए पहली बार हाइब्रिड एनयूटी मॉडल यानी “हम” मॉडल का उपयोग किया जायेगा। इस मॉडल के जरिए निर्माण होने से निर्माण करने वाली कंपनी लागत का लगभग 60% खर्च खुद करेगी। जबकि शेष 40% राशि का भुगतान सरकार को करना होगा। कंपनी को सरकार द्वारा अगले 15 वर्षों में किश्तों के जरिए ब्याज सहित भुगतान करना होगा। इस दौरान निर्माण कंपनी सड़क के रख रखाव की भी जिम्मेवारी होगा। सरकार इस पैसे की वसूली टोल टैक्स से करेगी। जेपी गंगा पथ के कॉरिडोर के निर्माण के लिए 7 जुलाई को एजेंसियों के साथ प्री-बिड मीटिंग होगी। 28 जुलाई तक एजेंसियां टेंडर भर सकेंगी। 29 जुलाई को टेंडर खुलेगा और एजेंसी तय कर लिया जायेगा।
सड़क के बनने से फायदे
जेपी गंगा पथ के दीघा कोइलवर कॉरिडोर के बनने से पटना से बक्सर की दूरी एक घंटे के अंदर पूरी हो जायेगी। 100-120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ेगी। बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते दिल्ली जाना भी बेहद आसान होगा। जेपी गंगा पथ के दीघा कोइलवर कॉरिडोर को दानापुर, शाहपुर और बिहटा बाजार को भी जोड़ा जायेगा।