रात तीन बजे पत्नी को किया था फोन
ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण रविवार की अपनी पत्नी को रात के करीब तीन बजे फोन कर बताया था कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस के अनुसार इस फोन के बाद अभिषेक वरुण का फोन बंद हो गया था। इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था।
कुएं से बरामद हुआ शव
अभिषेक वरुण के परिजनों का कहना है कि फोन आने के बाद हम लोग उनको ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की। लेकिन, उनका जब कोई सुराग नहीं मिला तो हम लोगों ने कंकड़बाग थाने को इसको लेकर सूचना दे दी थी। परिवार के साथ पुलिस भी वरुण को खोज रही थी। लेकिन पुलिस को भी कुछ पता नहीं चल पाया था। उनका आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र ही आ रहा था। पुलिस उस लोकेशन पर पहुंची तो उनका शव मिला। पुलिस के अनुसार जिस कुएं से उनका शव मिला है उसी कुएं में उनकी स्कूटी और उनके चप्पल भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि अभिषेक की मौत एक हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अभिषेक की पत्नी और पार्टी में मौजूद दोस्तों से पूछताछ कर रही है। रामकृष्ण नगर में जहां पार्टी थी, वहां उनके करीबी दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पार्टी के दौरान उनके साथ किसका कैसा व्यवहार था। किन किन लोगों से अभिषेक बात किए थे और क्या बातें हुई थी? पार्टी में उनका व्यवहार में कोई असामान्य बात तो नहीं थी।