scriptPM Kisan Yojana: किसानों की बदल रही किस्मत, जानें कैसे मिल रहा 6000 रुपये का फायदा | PM Kisan Yojana: fortunes of Bihar farmers are changing | Patrika News
पटना

PM Kisan Yojana: किसानों की बदल रही किस्मत, जानें कैसे मिल रहा 6000 रुपये का फायदा

PM Kisan Yojana: PM किसान योजना के माध्यम से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता भी बढ़ रही है। इससे किसान कर्ज पर निर्भर हुए बिना समय पर बीज, खाद और अन्य कृषि संसाधन खरीद पा रहे हैं।

पटनाJul 20, 2025 / 06:39 pm

Shaitan Prajapat

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : फोटो-पत्रिका

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बिहार के वैशाली जिले के किसानों के लिए आर्थिक संबल बनकर उभरी है। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। यह राशि किसानों को उनकी खेती-बाड़ी की लागत पूरी करने और समय पर बीज, खाद, कीटनाशक जैसी जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रही है।

किसानों ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

इस योजना का लाभ लेकर वैशाली जिले के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। किसानों का कहना है कि इस योजना ने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है और उन्हें खेती में आत्मनिर्भर बनाया है।

बीज और खाद खरीदने में मिल रही मदद

वैशाली के किसान वीर बहादुर सिंह ने बताया कि इस योजना ने उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने कहा, पहले पैसे की कमी के कारण समय पर बीज और खाद नहीं खरीद पाते थे, जिससे बुवाई में देरी होती थी, लेकिन अब इस योजना की मदद से समय पर खेतों में बुवाई हो रही है और फसल की उपज भी बढ़ी है।

किसी संजीवनी से कम नहीं है योजना

वीर बहादुर सिंह, जो पिछले 40 वर्षों से खेती कर रहे हैं, ने कहा कि यह राशि उनके लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा, हम जैसे छोटे किसानों के लिए यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

खेती में आई नई रफ्तार, लागत में मिल रही राहत

इसी तरह, वैशाली के एक अन्य किसान राम प्रवेश राय ने भी योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले पैसे की कमी के कारण बीज और खाद खरीदने में परेशानी होती थी, जिससे खेती में रुकावट आती थी। लेकिन अब PM किसान योजना से मिलने वाली राशि से यह समस्या खत्म हो गई है।

​गरीब किसानों के लिए सबसे बड़ा सहारा

60 वर्षों से खेती कर रहे राम प्रवेश राय ने बताया, यह योजना हमारे लिए सबसे बड़ा सहारा बनी है। पहले किसी सरकार ने हम छोटे किसानों की इतनी चिंता नहीं की, जितनी मोदी सरकार ने की है। इस योजना ने हमारी खेती को नई दिशा दी है। समय पर संसाधन मिलने से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार हुआ है।

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते किसान

PM किसान योजना के माध्यम से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता भी बढ़ रही है। इससे किसान कर्ज पर निर्भर हुए बिना समय पर बीज, खाद और अन्य कृषि संसाधन खरीद पा रहे हैं, जिससे खेती आसान और मुनाफे वाली बन रही है।
यह योजना छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए स्थायी आर्थिक सहायता का माध्यम बन रही है। वैशाली जिले के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में इस योजना के माध्यम से उनकी आय और जीवन स्तर में और अधिक सुधार होगा।

Hindi News / Patna / PM Kisan Yojana: किसानों की बदल रही किस्मत, जानें कैसे मिल रहा 6000 रुपये का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो