scriptमनमोहन सिंह ने राहुल को किया था पीएम पद ऑफर, पप्पू यादव ने बताया कांग्रेस नेता ने क्यों ठुकराया ये प्रस्ताव | Manmohan Singh had offered Rahul the PM post, Pappu Yadav told why the Congress leader rejected this offer | Patrika News
राष्ट्रीय

मनमोहन सिंह ने राहुल को किया था पीएम पद ऑफर, पप्पू यादव ने बताया कांग्रेस नेता ने क्यों ठुकराया ये प्रस्ताव

Rahul Gandhi Refused PM Post: सांसद पप्पू यादव ने कहा संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। SIR भी एक बड़ा मुद्दा है जिसे उठाया जाना चाहिए।

भारतJul 21, 2025 / 09:35 pm

Ashib Khan

पप्पू यादव ने राहुल गांधी को लेकर किया बड़ा दावा (Photo-IANS)

Bihar Politics: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को पीएम पद का ऑफर दिया था, लेकिन राहुल गांधी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। सांसद पप्पू यादव के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह प्रस्ताव इसलिए अस्वीकार किया क्योंकि वो सत्ता के पीछे नहीं भागते, बल्कि जनसेवा को प्राथमिकता देते है। 

क्या बोले सांसद पप्पू यादव

समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक सेकंड में, एक हार्वर्ड छात्र, एक प्रतिभाशाली लड़का, जो सच बोलने का साहस रखता है, उसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने साक्षात्कारकर्ता द्वारा यह पूछे जाने पर कि वह किसकी बात कर रहे हैं, राहुल गांधी का नाम लिया।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार पर संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया, साथ ही चेतावनी दी कि जब तक विपक्ष द्वारा उठाई गई गंभीर चिंताओं का समाधान नहीं किया जाता, सदन नहीं चलेगा।

SIR एक बड़ा मुद्दा है-पप्पू यादव

उन्होंने कहा कि संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। SIR भी एक बड़ा मुद्दा है जिसे उठाया जाना चाहिए। पूरे विपक्ष और हमारे नेता राहुल गांधी ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की है जिन्हें उठाए जाने और सरकार से जवाब मांगे जाने की ज़रूरत है। इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को “बिहार और बिहारियों पर हमले, गरीबों और गरीबी पर हमले” के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। 

‘कांग्रेस-राहुल के प्यार में पागल’

इंटरव्यू के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम तो रंक है और राजा वो है। कांग्रेस और राहुल गांधी के प्यार में हम पागल है। राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करने से रोकने पर पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि कोई खींच कर उतार नहीं रहा था, बल्कि कोई आम आदमी पीछे से उठ रहा था। 

Hindi News / National News / मनमोहन सिंह ने राहुल को किया था पीएम पद ऑफर, पप्पू यादव ने बताया कांग्रेस नेता ने क्यों ठुकराया ये प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो