scriptSONAM RAGHUVANSHI: सोनम रघुवंशी ने पटना के इस थानें में गुजारी थी रातें, जानें क्या है पटना कनेक्शन | Sonam Raghuvanshi spent the night in Patna police station know her Patna connection | Patrika News
पटना

SONAM RAGHUVANSHI: सोनम रघुवंशी ने पटना के इस थानें में गुजारी थी रातें, जानें क्या है पटना कनेक्शन

SONAM RAGHUVANSHI सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस ने उसे 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आयी थी। पटना में सोनम को फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया था। फिर उसे गुवाहाटी ले जाया गया था।

पटनाJun 30, 2025 / 10:26 pm

Rajesh Kumar ojha

सोनम रघुवंशी का सबसे बड़ा राजदार (Photo-IANS)

SONAM RAGHUVANSHI शिलांग पुलिस सोमवार को पटना पुलिस से संपर्क कर सोनम रघुवंशी को लेकर कुछ अपडेट मांगे हैं। सोमन रघुवंशी के बैग से दो मंगलसूत्र मिलने के बार शिलांग पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क किया है। राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी पटना के जेल में भी अपनी रात गुजार चुकी है।

पटना के इस थाने में गुजरी थी रात

सोनम को फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया था। फिर उसे गुवाहाटी ले जाया गया। सोनम को यूपी के गाजीपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस ने उसे 5 दिन का ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना आयी थी। सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से गायब हो गए थे। बाद में राजा का शव मिला था। सोनम पर अपने पति की हत्या करवाने का आरोप है।

शिलांग पुलिस ने पटना पुलिस से साधा संपर्क

ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी हत्या मामले में जांच कर रही शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम को शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल में एक बैग मिला था। सोमवार को सोनम के गहनों की शिनाख्त के लिए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बैग में पुलिस को दो मंगलसूत्र मिले हैं।

बैग में मंगलसूत्र मिलने के बाद बढ़ा जांच का दायारा

इसके बाद से शिलांग पुलिस ने सोनम रघुवंशी की मंशा पर सवाल खड़ा कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। शिलांग पुलिस ने पटना पुलिस संपर्क कर सोनम से जुड़े कुछ तथ्यों की जानकारी मांगी है। कहा जा रहा है कि शिलांग पुलिस को सोनम का पटना कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है। हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

इंदौर के रहने वाले थे राजा रघुवंशी

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी ट्रांसपोर्ट का बिजनेस किया करते थे। वह और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के लिए शिलांग गए थे। फिर वहां से दोनों गायब हो गए थे। बाद में राजा का शव मिलने के बाद सोनम पर ही उनकी हत्या का आरोप है। अभी तक के पुलिस जांच में पुलिस को सोनम का करेक्टर रहस्म दिख रहा है। पुलिस को अभी तो जो साक्ष्य मिले हैं उसके अनुसार पुलिस का कहना है सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई है। फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनम रघुवंशी से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Patna / SONAM RAGHUVANSHI: सोनम रघुवंशी ने पटना के इस थानें में गुजारी थी रातें, जानें क्या है पटना कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो