किसान की तलाश करते पहुंचे बेटे
जब किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो किसान की तलाश करते हुए उसके बेटे ग्रामीणों के साथ खेत की ओर पहुंचे तो देखा टाइगर उनके पिता को पेड़ के नीचे बैठा खा रहा है। काफी संख्या में ग्रामाीण उस वक्त वहां पर मौजूद थे सभी ने जोर से शोर मचाया, तब जाकर टाइगर वहां से भागा। घटना मंगलवार रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास नजीरगंज गांव की है। हरिपुर रेंज के वन रेंजर शहीर अहमद ने घटना की पुष्टि की। कहा- टाइगर के हमले में हंसराज (50) की मौत हो गई। रात एक बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
गांव से 400 मीटर दूर है खेत
नजीरगंज गांव के रहने वाले हंसराज अपने खेत में मंगलवार की रात को पानी लगा रहे थे। दो चार किसानों और अपने बेटों के साथ हंसराज पानी देने के लिए गए हुए थे। फिर करीब 7 बजे सभी खेत से वापस आ गए, क्योंकि खाना वगैरह खाना था, हंसराज को अपने खेत में 10 बजे तक पानी फुल होने की उम्मीद थी। इसी के चलते वह खेत पर 10 बजे साइकिल से चले गए। उन्होंने अपने खेत का पानी बंद किया और खेत से घर को आने लगे, इसी दौरान बाघ ने उनपर हमला कर दिया। आरोप – रात में वन विभाग का नहीं आया कोई कर्मचारी
ग्रामीणों का आरोप है कि रात में कोई भी वन विभाग का कर्मचारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना तुरंत ही दे दी गई थी। वहीं, रेंजर शहीर अहमद का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मैं और हमारी टीम मौके पर पहुंची थी। पूरनपुर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।