scriptबेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर, खेत में पानी लगाने गया था किसान, रास्ते से खींचकर झाड़ियों में ले गया | Farmer died in Tiger attack went to irrigate field PTR Case | Patrika News
पीलीभीत

बेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर, खेत में पानी लगाने गया था किसान, रास्ते से खींचकर झाड़ियों में ले गया

Tiger Attacked on Farmer : पीलीभीत में एक किसान को टाइगर मारकर खा गया। किसान रात में अपने खेत से गन्ने में पानी लगाकर लौट रहा था। घात लगाए बैठे बाघ ने उसपर हमला कर दिया और उसे खींचकर झाड़ियों की तरफ लेकर गया।

पीलीभीतMay 14, 2025 / 07:40 pm

Avaneesh Kumar Mishra

Tiger Attacked on Farmer : पीलीभीत में एक किसान को टाइगर मारकर खा गया। किसान रात में अपने खेत से लौट रहा था। घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से किसान के ऊपर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर बाघ किसान को झाड़ियों में ले जाकर खाने लगा। बाघ किसान के शरीर को आधा खा गया। 

किसान की तलाश करते पहुंचे बेटे

जब किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो किसान की तलाश करते हुए उसके बेटे ग्रामीणों के साथ खेत की ओर पहुंचे तो देखा टाइगर उनके पिता को पेड़ के नीचे बैठा खा रहा है। काफी संख्या में ग्रामाीण उस वक्त वहां पर मौजूद थे सभी ने जोर से शोर मचाया, तब जाकर टाइगर वहां से भागा। घटना मंगलवार रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास नजीरगंज गांव की है। हरिपुर रेंज के वन रेंजर शहीर अहमद ने घटना की पुष्टि की। कहा- टाइगर के हमले में हंसराज (50) की मौत हो गई। रात एक बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

गांव से 400 मीटर दूर है खेत

नजीरगंज गांव के रहने वाले हंसराज अपने खेत में मंगलवार की रात को पानी लगा रहे थे। दो चार किसानों और अपने बेटों के साथ हंसराज पानी देने के लिए गए हुए थे। फिर करीब 7 बजे सभी खेत से वापस आ गए, क्योंकि खाना वगैरह खाना था, हंसराज को अपने खेत में 10 बजे तक पानी फुल होने की उम्मीद थी। इसी के चलते वह खेत पर 10 बजे साइकिल से चले गए। उन्होंने अपने खेत का पानी बंद किया और खेत से घर को आने लगे, इसी दौरान बाघ ने उनपर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में बिजली घर में युवक ने लगाई फांसी…कर्मचारियों ने तुरंत बचाया, सामने आई यह वजह 

आरोप – रात में वन विभाग का नहीं आया कोई कर्मचारी

ग्रामीणों का आरोप है कि रात में कोई भी वन विभाग का कर्मचारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना तुरंत ही दे दी गई थी।  वहीं, रेंजर शहीर अहमद का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मैं और हमारी टीम मौके पर पहुंची थी। पूरनपुर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

Hindi News / Pilibhit / बेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर, खेत में पानी लगाने गया था किसान, रास्ते से खींचकर झाड़ियों में ले गया

ट्रेंडिंग वीडियो