scriptशिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या की गुत्थी सुलझी! छोटे भाई ने की हत्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा | Ashok Dhodi murder mystery solved brother committed crime big revelation in investigation | Patrika News
राजनीति

शिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या की गुत्थी सुलझी! छोटे भाई ने की हत्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Ashok Dhodi Murder Case : शिवसेना नेता अशोक धोडी का शव गुजरात के वलसाड में एक बंद खदान में कार में मिला। धोडी 20 जनवरी से लापता थे।

मुंबईFeb 01, 2025 / 10:01 pm

Dinesh Dubey

Ashok Dhodi murder case
महाराष्ट्र में शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता अशोक धोडी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अधिकारियों के मुताबिक, धोडी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके सगे भाई ने की है। पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। कथित तौर पर जमीन विवाद के कारण शिंदे गुट के नेता की उनके ही छोटे भाई ने अपहरण किया और फिर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले के दहाणु से 20 जनवरी से लापता शिवसेना नेता का शव शुक्रवार को पड़ोसी राज्य गुजरात में एक लावारिस कार से बरामद किया गया। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश कर रही थीं। इस बीच शुक्रवार को धोडी की कार गुजरात के भिलाड पुलिस स्टेशन की सीमा में बंद खदान में पानी में मिली।
मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे कोई बाहरी नहीं बल्कि उनके पिता अशोक धोडी के छोटे भाई अविनाश धोडी जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि यह अपहरण और हत्या दो भाइयों के बीच आपसी विवाद के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें

टीचर को परमानेंट करने के लिए 6 लाख लिए, कई बार रेप किया, ठाणे में शर्मनाक घटना

इस हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि हत्या मकान के विवाद के कारण हुई है। आरोपी अविनाश धोडी का घर पालघर जिले में महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर है। उन्होंने पालघर के तलासरी तालुका के वेवजे ग्राम पंचायत में घर पट्टा पंजीकृत कराया है। अशोक धोडी ने शिकायत की थी कि इसे रद्द किया जाना चाहिए।
अशोक धोडी हत्याकांड और अपहरण मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन आरोपी फरार हैं। फरार आरोपी अविनाश धोडी शराब की अवैध तस्करी में शामिल रहा है। उसके शराब माफिया से संबंध होने की आशंका है और उसके खिलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज है।
अशोक धोडी ने कई बार भाई अविनाश धोडी के जमीन और शराब सप्लाई को लेकर शिकायत की थी। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर अविनाश ने एक साल पहले बड़े भाई अशोक धोडी पर जानलेवा हमला करवाया था।
पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के बेटे आकाश धोडी ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग की है।

Hindi News / Political / शिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या की गुत्थी सुलझी! छोटे भाई ने की हत्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो