राजस्थान में मुर्गी फार्म पर पुलिस ने मारा छापा तो रह गई दंग, हथियारों के जखीरे के साथ 5 करोड़ का मिला ऐसा सामान
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल ने बताया कि अरनोद थाना प्रभारी हजारीलाल गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नौगांवा निवासी कुछ लोग मुर्गी फॉर्म में मादक पदार्थों की तस्करी का काम कर रहे हैं।
राजस्थान के प्रतापगढ़ में अरनोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौगांवां में मुर्गी फार्म पर दबिश देकर डेढ़ किलो से अधिक एमडीएमए, मादक पदार्थ बनाने की सामग्री और हथियार पकड़े हैं। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब पांच करोड़ रुपए की बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल ने बताया कि अरनोद थाना प्रभारी हजारीलाल व जाप्ता रात को गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नौगांवा निवासी फरदीन खां, नदीम खां, शेरदील उर्फ दद्दू पुत्र रउफ उर्फ भय्यु लाला पठान निवासी नौंगावां के खेत पर मुर्गी फॉर्म बना हुआ है। यहां पर अवैध मादक पदार्थ रखकर मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य होता है। इस पर पुलिस टीम मुर्गी फार्म के पास पहुंची। जहां मुर्गी फॉर्म की तलाशी ली, जिसमें हथियारों का जखिरा और 1 किलो 650 ग्राम एमडीएमए और प्रयुक्त सामग्री जब्त की। आरोपी फरदीन खां को गिरफ्तार किया।
फार्म हाउस पर यह किया बरामद
मुर्गी फॉर्म से हथियारों का जखिरा और एमडीएमए जब्त किया गया। एक पुरानी एक नाल 12 बोर और एक दुनाली 12 बोर बन्दूक व 56 जिंदा कारतूस मिले। पास ही एक बिना नम्बरी मोटर साइकिल मिली। एक पुरानी देशी पिस्टल मय मैगजीन, 5 राउण्ड 7.65 एमएम, एक छोटी वाली मैगजीन, सौ जिंदा राउण्ड .22 एमएम, चार इलेक्ट्रॅानिक कांटे, सात पॉलीथीन की थैलियों में एक किलो 650 ग्राम एमडी तथा तीन अन्य थैलियों में एमडी बनाने में सहायक तीन किलो 350 ग्राम सफेद क्रिस्टल पाउडर तथा एक किलोग्राम सफेद पाउडर भरा हुआ मिला।