कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा
घायल मैकेनिक की पहचान तस्लीम के रूप में हुई है, जो रामपुर दौलतपुर, बहरिया का रहने वाला है और एक बड़ी कंपनी में एसी मैकेनिक के रूप में काम करता है। शुक्रवार को कंपनी की ओर से उसे जार्जटाउन के एक ग्राहक के घर एसी सुधारने भेजा गया था। जांच के दौरान जब वह कंप्रेसर की मरम्मत कर रहा था, तभी वह तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे तस्लीम का दाहिना हाथ उड़ गया और उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही
हादसे के बाद तस्लीम को खून से लथपथ हालत में एसआरएन ट्रॉमा सेंटर लाया गया। डॉक्टरों ने उसे डिजिटल एक्सरे के लिए भेजा। जब परिजन उसे एक्सरे विभाग लेकर पहुंचे तो पता चला कि मशीन कई दिनों से खराब पड़ी है। फिर उन्हें नई बिल्डिंग में भेजा गया। नई बिल्डिंग में जब तस्लीम को स्ट्रेचर पर लेकर पहुंचे तो वहां पहले से काफी लंबी लाइन लगी थी। गंभीर रूप से घायल तस्लीम को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन एक्सरे स्टाफ और अस्पताल प्रशासन ने उनकी एक न सुनी।
परिजनों ने जताया नाराजगी
परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज शुरू नहीं होने की वजह से तस्लीम की हालत और बिगड़ गई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। हादसा और अस्पताल की व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। घायल मैकेनिक का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।