scriptप्रेम के सामने झुका परिवार: मामा-भांजी ने की शादी, प्रयागराज से लौटकर थाने में किया सब कुछ साफ | Family bowed down to love: Uncle and niece got married, returned from Prayagraj and cleared everything in the police station | Patrika News
प्रयागराज

प्रेम के सामने झुका परिवार: मामा-भांजी ने की शादी, प्रयागराज से लौटकर थाने में किया सब कुछ साफ

लगभग दो सालों से आशिकी कर रहे मामा और भांजी के प्यार के आगे उनका परिवार नतमस्तक हो गया। दोनों घर पर बिना बताए भागकर प्रयागराज आ गएं उसके बाद परिवार वालों ने उनकी शादी करा दी। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

प्रयागराजApr 05, 2025 / 01:24 pm

Nishant Kumar

प्रेम

प्रेम

करीब दो साल से प्रेम में डूबे मामा-भांजी ने आखिरकार समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए अपने रिश्ते को नाम दे ही दिया। दोनों बिना किसी को बताए घर से भागकर प्रयागराज चले गए थे। जब वापस लौटे तो परिवार और समाज के विरोध के बावजूद एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार परिवार ने भी उनके प्यार के आगे सिर झुका दिया और शादी के लिए हामी भर दी।

प्रेम कहानी की शुरुआत और भागकर प्रयागराज जाना

शिवपुरी जिले के रामनगर निवासी अवनीश कुशवाह और भितरवार थाना क्षेत्र की युवती रिश्ते में मामा-भांजी हैं। दोनों के बीच करीब दो साल पहले प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। जैसे-जैसे समय बीता, उनका प्यार गहराता गया। 30 मार्च को दोनों ने घरवालों को बिना बताए साथ भागने का फैसला किया और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए।

गुमशुदगी की रिपोर्ट और पुलिस की तलाश

युवती के अचानक लापता होने पर परिजनों ने भितरवार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच गुरुवार को दोनों खुद थाने पहुंचे और अपनी पूरी कहानी पुलिस को बताई।

थाने में पेश किए दस्तावेज, की शादी की मांग

थाने पहुंचकर दोनों ने अपने बालिग होने के दस्तावेज पेश किए और साफ किया कि वे अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले कुछ दिन प्रयागराज में एक साथ रह रहे थे।
यह भी पढ़ें

UP: जूस बेचने और ताला बनाने वाले को 56 करोड़ का नोटिस, सफाईकर्मी ने 33 और ट्रक ड्राइवर ने किया 3 करोड़ का बिजनेस

 

परिवार ने मानी बात, मंदिर में कराई शादी

शुरुआत में परिजन इस रिश्ते को लेकर असहज थे और उन्होंने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन जब देखा कि दोनों किसी भी हालत में एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते, तो उन्होंने अंततः शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद दोनों की शादी हनुमान मंदिर में विधिवत रूप से संपन्न कराई गई।

Hindi News / Prayagraj / प्रेम के सामने झुका परिवार: मामा-भांजी ने की शादी, प्रयागराज से लौटकर थाने में किया सब कुछ साफ

ट्रेंडिंग वीडियो