छात्रों को अपने फॉर्म में सुधार करने का एक और मौका
छात्रों को अपने फॉर्म में सुधार करने का एक और मौका दिया गया है। 22 और 23 मई को करेक्शन विंडो खोली जाएगी, जिसमें छात्र अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे। इस बार इविवि और उसके कॉलेजों में एडमिशन के लिए कुल 62,670 छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 32,867 छात्रों ने फीस जमा करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस बार रजिस्ट्रेशन तो 4 हजार ज्यादा हुए हैं
पिछले साल की तुलना में इस बार रजिस्ट्रेशन तो 4 हजार ज्यादा हुए हैं, लेकिन फॉर्म पूरा भरने वालों की संख्या दो हजार कम है। केवल वही छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। प्रवेश निदेशक प्रो. जे.के. पति के अनुसार, जो छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और फीस भी जमा कर चुके हैं, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा। यह करेक्शन विंडो 22 और 23 मई को खुलेगी। इस दौरान छात्र अपने ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, दिव्यांगता की जानकारी और विषय में बदलाव कर सकेंगे। हालांकि, विषय कोड में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
इन राज्यों में होगी ऑनलाइन परीक्षा
एमए, एमएससी, एमकॉम, बीएड, एमएड, एमबीए जैसे परास्नातक और प्रोफेशनल कोर्सों जैसे एलएलबी, एलएलएम और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के तहत संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 10 से 13 जून के बीच कराई जाएगी। इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में आयोजित की जाएगी। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और दिल्ली में परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी। जबकि भोपाल, कोलकाता , पटना और तिरुवनंतपुरम में परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।