इन जिलों में हॉट डे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, हालांकि यह पहले ही विभाग ने चेतावनी दी थी। साथ ही, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और आसपास के इलाकों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया है।
20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
दिनों दिन प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने लगा है, और झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, 29 मार्च को भी तेज हवा चलने का अनुमान है। 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।